Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. BMW Products : बीएमडब्ल्यू ने एक साथ लॉन्च किए 4 प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिक स्कूटर की हर तरफ हो रही चर्चा

BMW Products : बीएमडब्ल्यू ने एक साथ लॉन्च किए 4 प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिक स्कूटर की हर तरफ हो रही चर्चा

By अनूप कुमार 
Updated Date

BMW Products : लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपने 4 प्रोडक्ट्स एक साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं।  जिनमें Mini Cooper S, Countryman Electric, BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर और BMW 5 Series LWB शामिल हैं।

पढ़ें :- 2024 Mercedes-Benz EQS Electric Car : लॉन्च हुई 2024 मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस इलेक्ट्रिक कार , जानें कीमत

 कीमत
कीमत की बात करें तो Mini Cooper S की कीमत 44.90 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है।

 इंजन
इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में 2 लीटर की क्षमता का इंजन दिया है, जिससे इसे 204 हॉर्स पावर और 300 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस कार को 6.6 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाई जा सकती है।

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Mini Cooper S में 17 इंच के व्‍हील्‍स, पैनोरमिक ग्‍लासरूफ, 240 एमएम डिजिटल ओएलईडी टचस्‍क्रीन, 2डी मैप के साथ नेविगेशन सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, डिजिटल की, पार्क डिस्‍टेंस कंट्रोल, रियर व्‍यू कैमरा, पार्किंग असिस्‍टेंट, वायरलैस चार्जिंग, ऑटो एसी, फ्रंट एयरबैग, ब्रेक असिस्‍ट, क्रैश सेंसर, एबीएस, डीएससी, डीटीसी, ईएलडीसी, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, हरमन कार्डन साउं‍ड सिस्‍टम, एलईडी लाइट्स, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, कम्‍फर्ट एक्‍सेस सिस्‍टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर
बीएमडब्ल्यू का नया CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी चर्चा में बना हुआ है। यह देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी शुरुआती कीमत 14.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। BMW CE 04 में 8.5kWh की क्षमता का बड़ा बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज में 130 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देता है। इसमें लिक्विड-कूल्ड पर्मानेंट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 42hp की पावर और 62Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर महज 2.6 सेकंड में ही 0 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है।

पढ़ें :-  Kia Carnival Limousine Booking : नई किआ कार्निवल लिमोसिन की बुकिंग शुरू,  जानिए कीमत और फीचर
Advertisement