Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Body Care Tips: स्ट्रेच मार्क्स की समस्या ब्यूटी को कर रही है कम, इस्तेमाल करें ये जादुई टिप्स

Body Care Tips: स्ट्रेच मार्क्स की समस्या ब्यूटी को कर रही है कम, इस्तेमाल करें ये जादुई टिप्स

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Body Care Tips: बच्चे के जन्म के बाद या फिर वजन में उतार-चढ़ाव होने पर अक्सर स्किन पर स्ट्रेच मार्क्स (stretch marks) नजर आते हैं। यह बेहद ही सामान्य हैं, लेकिन बहुत सी महिलाएं इसे लेकर कंफर्टेबल फील (comfortable feel) नहीं करती हैं और इसे खत्म करने के लिए तरह-तरह की क्रीम्स का इस्तेमाल करती हैं।

पढ़ें :- How to make hair oil at home: घर में सिर्फ इन दो चीजों से बनाएं हेयर ऑयल, बाल होंगे काले, घने और लंबे, दूर होंगी कई समस्या

आपको बता दें, हो सकता है कि इन क्रीम्स का इस्तेमाल करने से आपको कुछ हद तक लाभ मिले, लेकिन यह पूरी तरह से आपके स्ट्रेच मार्क्स को दूर नहीं कर सकते हैं। ऐसे में इनकी विजिबिलिटी (visibility) को कम करने के लिए आपको इन्हें हाइड करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में सोचना चाहिए।

आज के समय में ऐसे कई तरीके मौजूद हैं, जो स्ट्रेच मार्क्स के निशान को दूर करने में मदद कर सकते हैं, जिनके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

सेल्फ टैनर्स का करें इस्तेमाल

अगर आप अपने स्ट्रेच मार्क्स को कवर करने के साथ-साथ स्किन में एक बेहतरीन ग्लो भी चाहती हैं, तो सेल्फ टैनर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहें तो स्प्रे टैन को भी यूज कर सकती हैं।

बता दें कि सेल्फ टैनर्स में डायहाइड्रोक्सीसिटोन अर्थात् डीएचए नामक एक्टिव इंग्रीडिएंट पाया जाता है। यह डीएचए स्किन की ऊपरी लेयर के साथ इंटरैक्ट करके स्किन कलर को डेवलप करता है और उसे एक ग्लो प्रदान करता है। हालांकि, इसका बहुत अधिक इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

पढ़ें :- Skin care: घर में ऐसे तैयार करें केमिकल फ्री नेचुरल ब्लीच, चेहरे पर निखार के साथ दूर होंगे दाग धब्बे

मेकअप का लें सहारा

स्ट्रेच मार्क्स को छिपाने का एक सबसे अच्छा तरीका है कि आप मेकअप भी मदद लें। मेकअप आपको पूरी तरह से बदलने का माद्दा रखता है, बस जरूरी होता है कि इसे सही तरह से इस्तेमाल किया जाए। अगर आप मेकअप की मदद से स्ट्रेच मार्क्स को छिपाना चाहती हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें-

बनाएं टैटू

इन दिनों बॉडी टैटू का चलन काफी बढ़ गया है और आपको स्ट्रेच मार्क्स बहुत अधिक नहीं है, तो ऐसे में उस एरिया पर टैटू बनवाना भी एक अच्छा विचार हो सकता है। यह बॉडी टैटू इंक के कारण उस एरिया को कवर कर देते हैं, जिससे स्ट्रेच मार्क्स विजिबल ही नहीं होते हैं। आप स्ट्रेच मार्क्स एरिया के अनुसार टैटू के डिजाइन को सलेक्ट कर सकते हैं।

 

Advertisement