Ram Mandir Pran Pratistha: बरसों से जिस पल का इंतजार था वो वक्त आज 22 जनवरी को आ चुका है। 22 जनवरी 2024 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रहा है क्योंकि आज सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने जा रहा है। इस पल को लेकर देशभर में त्योहार का माहौल है।
पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल
इस खास मौके पर कई सारे बॉलीवुड सितारों को भी आमंत्रित किया गया है और ये सितारे अब वहां पहुंच भी चुके हैं। आज सोमवार सुबह-सुबह बॉलीवुड के ये सितारे अयोध्या के लिए मुंबई से रवाना हुए। यहां दिखाते हैं उन स्टार्स की तस्वीरें जो मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर दिखे। ये मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं।