Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Boondi Chiwda Namkeen: शाम की चाय का स्वाद करें करें डबल ट्राई करें बूंदी चिवड़ा नमकीन, ये है इसे बनाने का तरीका

Boondi Chiwda Namkeen: शाम की चाय का स्वाद करें करें डबल ट्राई करें बूंदी चिवड़ा नमकीन, ये है इसे बनाने का तरीका

शाम की चाय के साथ अधिकतर लोग दालमोठ या कुछ नमकीन खाना पसंद करते है। आज हम आपको घर में बूंदी और चिवड़ा या पोहा से नमकीन बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप सुबह या शाम की चाय के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना

बूंदी चिवड़ा नमकीन बनाने के लिए सामग्री:

बूंदी – 1 कप (ताजी या तैयार)

चिवड़ा (पोहा) – 1 कप

मूंगफली – ½ कप

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल

काजू – ¼ कप

करी पत्ता, हरी मिर्च – स्वादानुसार

नमक, लाल मिर्च, चाट मसाला – स्वादानुसार

तेल – भूनने के लिए

बूंदी चिवड़ा नमकीन बनाने का तरीका

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल

1. चिवड़ा, मूंगफली, काजू, बूंदी को अलग-अलग तलें या भूनें।

2. एक कड़ाही में थोड़े तेल में करी पत्ता, हरी मिर्च भूनें।

3. सभी तली हुई चीज़ें मिलाएं, नमक और मसाले डालें।

4. अच्छी तरह मिलाकर ठंडा होने दें और एयरटाइट डिब्बे में रखें।

Advertisement