शाम की चाय के साथ अधिकतर लोग दालमोठ या कुछ नमकीन खाना पसंद करते है। आज हम आपको घर में बूंदी और चिवड़ा या पोहा से नमकीन बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप सुबह या शाम की चाय के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर
बूंदी चिवड़ा नमकीन बनाने के लिए सामग्री:
बूंदी – 1 कप (ताजी या तैयार)
चिवड़ा (पोहा) – 1 कप
मूंगफली – ½ कप
पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
काजू – ¼ कप
करी पत्ता, हरी मिर्च – स्वादानुसार
नमक, लाल मिर्च, चाट मसाला – स्वादानुसार
तेल – भूनने के लिए
बूंदी चिवड़ा नमकीन बनाने का तरीका
पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित
1. चिवड़ा, मूंगफली, काजू, बूंदी को अलग-अलग तलें या भूनें।
2. एक कड़ाही में थोड़े तेल में करी पत्ता, हरी मिर्च भूनें।
3. सभी तली हुई चीज़ें मिलाएं, नमक और मसाले डालें।
4. अच्छी तरह मिलाकर ठंडा होने दें और एयरटाइट डिब्बे में रखें।