Boondi raita: गर्मियों में रायते का सेवन बेहद फायदेमंद होता है। यह खाने का स्वाद को बढ़ाता ही है पाचन को भी बेहतर करने में मदद करता है। बूंदी का रायता खाने से शरीर को ठंडक मिलती है। आज हम आपको इसे बनाने का तरीका बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।
पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट
बूंदी रायता (Boondi raita) बनाने के लिए सामग्री:
दही – 2 कप
बूंदी – ½ कप
नमक – स्वादानुसार
पढ़ें :- बांग्लादेश के शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद छिड़ा बवाल, भारत पर लग रहे आरोप
भुना जीरा – ½ छोटा चम्मच
काली मिर्च – एक चुटकी
हरा धनिया – सजावट के लिए
बूंदी रायता (Boondi raita) बनाने का तरीका
1. बूंदी को गर्म पानी में 5 मिनट भिगोकर निचोड़ लें।
पढ़ें :- यूपी के चर्चित यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर ईडी की रेड, मिली लेम्बोर्गिनी और BMW जैसी करोड़ों की गाड़ियां
2. दही को फेंटें और उसमें सभी मसाले मिलाएं।
3. भीगी हुई बूंदी मिलाएं और ठंडा करके परोसें।