Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Boondi raita: गर्मियों में लंच या डिनर में ट्राई करें बूंदी का रायता, खाने के स्वाद बढ़ाने के साथ ही पाचन को भी करता है बेहतर

Boondi raita: गर्मियों में लंच या डिनर में ट्राई करें बूंदी का रायता, खाने के स्वाद बढ़ाने के साथ ही पाचन को भी करता है बेहतर

Boondi raita: गर्मियों में रायते का सेवन बेहद फायदेमंद होता है। यह खाने का स्वाद को बढ़ाता ही है पाचन को भी बेहतर करने में मदद करता है। बूंदी का रायता खाने से शरीर को ठंडक मिलती है। आज हम आपको इसे बनाने का तरीका बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख एक पिता बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना

बूंदी रायता (Boondi raita) बनाने के लिए सामग्री:

दही – 2 कप

बूंदी – ½ कप

नमक – स्वादानुसार

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल

भुना जीरा – ½ छोटा चम्मच

काली मिर्च – एक चुटकी

हरा धनिया – सजावट के लिए

बूंदी रायता (Boondi raita) बनाने का तरीका

1. बूंदी को गर्म पानी में 5 मिनट भिगोकर निचोड़ लें।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल

2. दही को फेंटें और उसमें सभी मसाले मिलाएं।

3. भीगी हुई बूंदी मिलाएं और ठंडा करके परोसें।

Advertisement