Brain Tumor : दोस्तों अगर आप भी ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) के जोखिम से बचना चाहते हैं, तो आप को सबसे पहले इस बीमारी के बारे में जानकारी लेनी पड़ेगी जिससे आप को इस जोखिम से निजात मिल सके। ब्रेन में ट्यूमर (Brain Tumor) होने की समस्या गंभीर और जानलेवा हो सकती है।
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
हमारा दिमाग शरीर का सबसे अहम भाग होता है जो पूरे शरीर के कार्यों को कंट्रोल करता है। बता दें कि जब दिमाग के अंदर अचानक कोई कोशिका बढ़ने लगती है या कोई गांठ होने लगती है तो इसे ट्यूमर बनना कहा जाता है। ये ट्यूमर कभी‐कभी कैंसर का रुप भी लेलेता है और जानलेवा बन जाता है। यही कारण है कि हेल्थ विशेषज्ञ सभी को दिमाग की सेहत पर ध्यान देते रहने बात करते हैं।
आइए समझते हैं कि किन लोगों में ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) होने का खतरा अधिक होता है, उन्हे ये बचाव के उपाय करने चाहिए। डॉक्टर कहते हैं, अगर समय में ट्यूमर के लक्षणों को पहचाना जा सके तो इलाज करा कर इसके जोखिम से बच सकतें हैं।
1-परिवार में पहले से किसी को ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) हो तो
बता दें कि अगर आप के परिवार में किसी को इसका खतरा हो तो दूसरे को इसकी समस्या हो सकती है।
पढ़ें :- winter shuper food: सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये खाएं सुपरफूड, रक्त शर्करा को प्रभावित नहीं करते
2- सिर पर रेडियोथेरेपी (Radiotherapy) दी गई हो तो
आपको बता दें कि अगर आप के सिर में कभी रेडियोथेरेपी हुई है तो इसका खतरा बढ़ जाता है।
3-कीटनाशक और रसायनों के बीच रहने से
ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) ज्यादातर कीटनाशक और रसायनों के बीच रहने वालों पर होने के आसार रहतें है। अत: आप इन जगहों से बचने की कोशिश करें।
पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज