Rio de Janeiro : ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी यानी ब्राजील की फर्स्ट लेडी जान्जा लूला डी सिल्वा ने शनिवार को G20 के एक कार्यक्रम में अरबपति एलन मस्क के खिलाफ अपशब्द कहे। जान्जा लूला डा सिल्वा का मास्क को अपशब्द कहते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एलन मस्क ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जान्जा ने ये बातें तब कहीं जब वह सोशल मीडिया को नियंत्रित करने की जरूरत पर बात कर रही थीं, ताकि गलत जानकारी को रोका जा सके।
पढ़ें :- कंजर्वेटिव पार्टी सांसद प्रीति पटेल ने की मांग, कहा- चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम सूची में शामिल करे सरकार
जब वह बोल रही थी तो एक जहाज का हार्न बजा और उसने मजाक में कहा, “मुझे लगता है कि यह एलन मस्क है,” और फिर उसने कहा, “मैं आपसे नहीं डरती, लानत है एलन मस्क।”
Fuck you, Elon Musk,”
says Brazil's first lady, Janja da Silva, during the G20 Social panel. pic.twitter.com/z99XqiHwnj
— Visegrád 24 (@visegrad24) November 16, 2024
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
सोशल नेटवर्क एक्स के मालिक मस्क ने उनकी टिप्पणी के वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक हंसने वाला इमोजी ग्राफिक पोस्ट किया।
बता दें कि इस साल मस्क के सोशल मीडिया नेटवर्क X को ब्राजील में एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था। ब्राजील में एक्स पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप भी लगा था।