रोहतक। हरियाणा (Haryana) के रोहतक जिले (Rohtak District) में सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ (Agnipath scheme) से आहत गुरुवार को युवक ने जान दे दी। जिले की देव कॉलोनी स्थित पीजी में युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पढ़ें :- RCB vs PBKS Pitch Report: आज चिन्नास्वामी में किसका रहेगा दबदबा? जानें- आरसीबी बनाम पीबीकेएस मैच की पिच रिपोर्ट
मृतक सचिन (Dead Sachin) जींद के लिजवाना का रहने वाला था। मृतक सचिन (Dead Sachin) रोहतक में रहकर कर सेना भर्ती (Army Recruitment ) की तैयारी रहा था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।