1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Video: तीन हमलावरों पर अकेले भारी पड़ा पालतू कुत्ता, बहादुर ‘जॉनी’ ने अपने मालिक की बचाई जान

Video: तीन हमलावरों पर अकेले भारी पड़ा पालतू कुत्ता, बहादुर ‘जॉनी’ ने अपने मालिक की बचाई जान

Dog saved the life of the owner in Morbi Video: कुत्ते को दुनिया के सबसे वफादार पालतू जानवर के रूप में जाना जाता है, जो अपने मालिक और उसके घर की सुरक्षा के लिए अपनी जान पर भी खेल जाते हैं। इस बात को गुजरात के मोरबी की एक घटना ने एक बार फिर साबित किया है। दरअसल, मोरबी में एक पालतू कुत्ते ने तीन हमलावरों से अपने मालिक की जान बचा ली। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Dog saved the life of the owner in Morbi Video: कुत्ते को दुनिया के सबसे वफादार पालतू जानवर के रूप में जाना जाता है, जो अपने मालिक और उसके घर की सुरक्षा के लिए अपनी जान पर भी खेल जाते हैं। इस बात को गुजरात के मोरबी की एक घटना ने एक बार फिर साबित किया है। दरअसल, मोरबी में एक पालतू कुत्ते ने तीन हमलावरों से अपने मालिक की जान बचा ली। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी।

पढ़ें :- Viral Video : कुत्ते ने खूंखार जानवर तेंदुए की ऐसे निकाली हेकड़ी, यूजर्स, बोले-बड़ा उलटफेर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोरबी के टंकारा तहसील के मिताना गांव में तीन हमलावरों ने अमित ठेबा नाम के किसान पर हमला बोला था। रात के समय अज्ञात हमलावर किसान के फार्म में लूट के इरादे से घुसे थे और उस पर उन्होंने हमला कर दिया। वहीं, मालिक को पीटता देख कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा। फिर किसान ने हमलावरों निपटने के लिए कुत्ते की मदद लेने की सोची और उसने रस्सी में बंधे कुत्ते को खोल दिया। जिसके बाद कुत्ता तीनों हमलावरों से अकेले भिड़ गया और उन्हें भगा दिया। कुत्ते का नाम जॉनी बताया जा रहा है, जोकि एक विदेशी ब्रीड का है।

टंकारा डिएसपी समीर सारडा ने बताया कि जिस किसान पर हमला हुआ था, वह खेती करने के अलावा शादियों में घोड़ी ले जाने का काम करता है। किसान का किसी के साथ विवाद हुआ होगा। इसी वजह से रात में दो बजे के करीब तीन हमलावर उसके घर में घुसे और उस पर हमला कर दिया। पीड़ित को तीनों हमलावरों ने घेर रखा था और एक उसे मार रहा था। तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...