लखनऊ। यूपी उपचुनाव (UP By Elections) को लेकर आज चुनाव आयोग ने तारीख का एलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों की जगह नौ सीटों पर चुनाव की तारीख की घोषणा की गई है। इन 10 सीटों में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट (Milkipur Seat) पर चुनाव नहीं होंगे। 13 नवंबर को प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव होंगे और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। जबकि सुर्खियों में रही अयोध्या की मिल्कीपुर सीट (Milkipur Seat) पर उपचुनाव अभी नहीं होंगे। इसी बीच गोरखनाथ बाबा (Gorakhnath Baba) के वकील रूद्र विक्रम सिंह ने कहा कि एक दो दिन में हाईकोर्ट से अपनी अर्जी वापस ले लेंगें।
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव को लेकर मुरादाबाद के मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह समेत इन अधिकारियों को हटाने की मांग, सपा ने चुनाव आयोग को सौंप ज्ञापन
इस वजह से मिल्कीपुर का टला उपचुनाव
हाईकोर्ट में दायर याचिका की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीख का एलान नहीं किया गया है। पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा (Gorakhnath Baba) ने 2022 आम चुनाव को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है। 2022 विधानसभा चुनाव में हारने के बाद गोरखनाथ बाबा (Gorakhnath Baba) ने अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) के चुनाव जीतने को लेकर याचिका दायर की थी। जो अभी अदालत में लंबित है।
इन सीटों पर होगा उपचुनाव
यूपी में नौ विधानसभा सीटों करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उपचुनाव होने हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है जबकि 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं।