Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. BRICS Summit: पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रूस के कजान पहुंचे, हुआ भव्य स्वागत

BRICS Summit: पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रूस के कजान पहुंचे, हुआ भव्य स्वागत

By शिव मौर्या 
Updated Date

BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस के कजान पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया। दरअसल, पीएम मोदी यहां ब्रिक्स देश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेने के साथ कई अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग

कृष्ण भजन के साथ किया स्वागत
रूसी समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य तरीके से स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने कृष्ण भजन भी गाकर उनका स्वागत किया। बता दें कि, पीएम मोदी रूस की अध्यक्षता में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए वहां पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22-23 अक्टूर को रूस की यात्रा पर रहेंगे। मेजबान रूस की अध्यक्षता में 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कज़ान में आयोजित ब्रिक्स देशों के सम्मेलन के अलावा पीएम मोदी कजान आने वाले ब्रिक्स सदस्य देशों और अन्य आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं।

Advertisement