Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Britain Omicron:  ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है, एक दिन में मिले 10000 केस

Britain Omicron:  ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है, एक दिन में मिले 10000 केस

By अनूप कुमार 
Updated Date

Britain Omicron: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कहर ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा है। यहां एक दिन में ओमिक्रॉन के 10,000 से अधिक संक्रमित मिले हैं। 24 घंटे के अंदर ये अब तक सबसे ज्यादा केस हैं। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 90,418 नए मामले दर्ज किए गए। खबरों के अनुसार, ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने ओमिक्रॉन के 10,059 नए मामलों की पुष्टि की है, जो इस वेरिएंट के सामने आए 3,201 मामलों से तीन गुना से अधिक संख्या है।

पढ़ें :- पीएम मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की, कहा-ऐसे कृत्यों से कमजोर नहीं होगा हमारा संकल्प

पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नये वेरिएंट के मामलों में  ब्रिटेन में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 24,968 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के दौरान 125 मरीजों की मौत भी हुई है। देश में वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित सात मरीजों की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, ‘हमने पूर्व में देखा है कि सरकार ने किस तरह महामारी का मुकाबला किया है। हम जो भी जरूरी होगा, वो करेंगे। हालांकि, सरकार कोई भी कदम आंकड़ों पर आधारित होगा। हम आंकड़ों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और इस पर वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर रहे हैं।

Advertisement