Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC से इस कंपनी ने मांगी 830 करोड़ रुपये की छूट; टी20 वर्ल्ड कप 2024 में झेलना पड़ा था भारी नुकसान

ICC से इस कंपनी ने मांगी 830 करोड़ रुपये की छूट; टी20 वर्ल्ड कप 2024 में झेलना पड़ा था भारी नुकसान

By Abhimanyu 
Updated Date

Broadcaster Star seeks rebate on ICC Broadcast Deal: टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस साल जून में यूएसए और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेला गया था, यह टूर्नामेंट वित्तीय मुद्दों पर आईसीसी के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ। जिसमें आईसीसी को को 160 करोड़ से ज़्यादा नुकसान झेलना पड़ा था। वहीं, टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टर स्टार के लिए भी यह घाटे का सौदा साबित हुआ। जिससे राहत के लिए उसने आईसीसी से 830 करोड़ रुपये की छूट मांगी है।

पढ़ें :- Women T20 World Cup 2024 Money Prize: आईसीसी ने किया बड़ा ऐलान, वर्ल्ड कप में महिलाओं को पुरुषों के बराबर मिलेगा मनी प्राइज

क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई सचिव जय शाह के अगला आईसीसी (ICC) के अध्यक्ष बनने की खबरों के बीच डिज्नी स्टार ने आईसीसी के साथ अपने बड़े ब्रॉडकास्टर डील पर फिर से बातचीत की इच्छा जाहिर की है, जिस पर कुछ साल पहले ही हस्ताक्षर किया गया था। आईसीसी और स्टार के बीच 3 बिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट अमेरिका और वेस्ट इंडीज में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद प्रभावी हुआ है। स्टार कई कारणों के चलते वर्ल्ड कप में 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 830 करोड़ रुपये से ज़्यादा की छूट की मांग रहा है। जिसमें भारत समेत अन्य देशों के रद्द हुए मैच भी शामिल हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि स्टार ने इस मामले को लेकर आईसीसी को 2 लेटर लिखे हैं और इस मुद्दे पर पिछले महीने कोलंबो में हुए एनुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान चर्चा की गई थी। आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने भी इस मामले पर अधिकारियों से बात की थी। हालांकि, ब्रॉडकास्ट डील में आमतौर पर रिफंड क्लॉज शामिल नहीं होता है, इसलिए अब देखना दिलचस्प होगा कि स्टार आईसीसी को कितना मना पाता है।

Advertisement