BSNL 5G Network First Video Call: बीएसएनएल नेटवर्क पर 4जी व 5जी सर्विस शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने बीएसएनएल 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू कर दी है। वहीं, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Communications Minister Jyotiraditya Scindia) ने सरकारी टेलीकॉम कंपनी के 5जी नेटवर्क पर सफल वीडियो कॉल किया है।
पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़
दरअसल, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल 5G नेटवर्क पर वीडियो कॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है। जिसके बाद उम्मीद जतायी जा रहा है कि बीएसएनएल जल्द ही 5जी नेटवर्क की सर्विस शुरू करेगा। बता दें कि इस महीने निजी टेलीकॉम कंपनियों की ओर से टैरिफ महंगे किए जाने के बाद से यूजर्स को फिर से बीएसएनएल की याद आयी है, लोग सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए बीएसएनएल का रुख करने की बात का रहे हैं।
Connecting India!
Tried @BSNLCorporate ‘s #5G enabled phone call.
C-DoT Campus pic.twitter.com/UUuTuDNTqT — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 2, 2024
पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी
हालांकि, इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि बीएसएनएल को अपने नेटवर्क को बेहतर करने में अभी काफी समय लगेगा। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि बीएसएनएल कब तक 4जी या 5जी सेवाएं प्रदान करेगा। लेकिन, अन्य कंपनियों के टैरिफ महंगे होने के बाद बीएसएनएल के यूजर्स की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। लोग अपने मोबाइल सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करवा रहे हैं।