Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. BYD eMAX 7 Discount : इस सात सीटर लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV की बुकिंग शुरू , डिस्काउंट का लाभ उठाएं

BYD eMAX 7 Discount : इस सात सीटर लग्जरी इलेक्ट्रिक MPV की बुकिंग शुरू , डिस्काउंट का लाभ उठाएं

By अनूप कुमार 
Updated Date

BYD eMAX 7 Discount : चीनी कार निर्माता कंपनी BYD भारतीय बाजार में  8 अक्टूबर को अपनी नई BYD eMAX 7 MPV लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने 21 सितंबर से इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इस नेक्स्ट जनरेशन इलेक्ट्रिक MPV को एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है। इस एमपीवी को 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह अपने पुराने मॉडल BYD e6 से ज्यादा रेंज देगी।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

इस नई 7-सीटर MPV की प्री-बुकिंग के लिए ग्राहकों को 51,000 रुपये की टोकन राशि जमा करनी होगी। ग्राहक प्री-बुकिंग के लिए BYD इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कंपनी ने ऑफर की घोषणा करते हुए कहा है कि पहले 1000 ग्राहक जो 8 अक्टूबर, 2024 तक BYD eMAX 7 बुक करते हैं, कंपनी उन्हें 51,000 रुपये का लाभ और डिलीवरी पर मुफ्त 7 kW, 3 kW चार्जर देगी। ध्यान रहें यह सीमित समय का ऑफर केवल उन ग्राहकों के लिए ही मान्य है जो 8 अक्टूबर, 2024 तक वाहन बुक करते हैं और 25 मार्च, 2025 तक या उससे पहले डिलीवरी लेते हैं।

Advertisement