Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. #BoycottCadbury जानें ट्विटर पर क्यों हो रहा है ट्रेंड ? लोग बोले- कंपनी ने पीएम मोदी के पिता का किया अपमान

#BoycottCadbury जानें ट्विटर पर क्यों हो रहा है ट्रेंड ? लोग बोले- कंपनी ने पीएम मोदी के पिता का किया अपमान

By संतोष सिंह 
Updated Date

#BoycottCadbury कैडबरी चॉकलेट (Cadbury  Chocolate) अपने एक विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुआ। दावा किया जा रहा था कि ऐड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ जोड़ा गया है। ट्विटर पर भी इस बात को लेकर बहस छिड़ गई। बहुत सारे लोगों ने इस बहस को भी बकवास बताया। तो वहीं बहुत सारे लोग तो यह भी कहने लगे कि बीफ से जिलैटिन निकालकर यह चॉकलेट बनाई जाती है।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

क्या दिखाया गया है विज्ञापन में?

इस वीडियो ऐड में दिखाया जाता है कि एक शख्स दीया बेंच रहा है। तभी दूसरा शख्स आता है और उसे दामोदर कहकर संबोधित करता है। वह कहता है कि आज कुछ लेने नहीं बल्कि देने आया है। और फिर कैडबरी का डिब्बा निकालकर देता है। यह ऐड दिवाली पर बनाया गया है। आखिरी में शख्स फिर से कहता है, दिवाली मुबारक हो दामोदर।

वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने ट्वीट कर कहा कि आपने कैडबरी चॉकलेट का यह विज्ञापन देखा क्या। बिना दुकान का दीया बेचने वाले का नाम दामोदर है। इसमें किसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता को बदनाम करने के लिए दिखाया है। चायवाले का बाप दीयावाला। कैडबरी कंपनी पर लानत है। बहुत सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि कैडबरी कंपनी ने प्रधानमंत्री के पिता का अपमान किया है इसलिए इसको बायकॉट करना चाहिए।

पढ़ें :- Rainfall Alert: भीषण गर्मी के बीच बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश से मिलेगी राहत
Advertisement