Priest of Canada Hindu Temple : कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में एक हिंदू मंदिर के पुजारी को हाल ही में खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारियों और वहां मौजूद लोगों के बीच हुई झड़पों के दौरान ‘हिंसक बयानबाजी’ करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। खबरों के अनुसार, राजिंदर प्रसाद नामक एक हिंदू पुजारी को “हिंसक बयानबाजी” के लिए निलंबित
किया गया। ब्रैम्पटन में तीन नवंबर को हिंदू सभा मंदिर में विरोध प्रदर्शन हुआ था और सोशल मीडिया पर प्रसारित कुछ अपुष्ट वीडियो में प्रदर्शनकारी खालिस्तान समर्थक बैनर लिए हुए थे।कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 3 नवंबर को ब्रैम्पटन हिंदू मंदिर में हुए हिंसक हमलों की कड़ी निंदा की है।
किया गया। ब्रैम्पटन में तीन नवंबर को हिंदू सभा मंदिर में विरोध प्रदर्शन हुआ था और सोशल मीडिया पर प्रसारित कुछ अपुष्ट वीडियो में प्रदर्शनकारी खालिस्तान समर्थक बैनर लिए हुए थे।कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 3 नवंबर को ब्रैम्पटन हिंदू मंदिर में हुए हिंसक हमलों की कड़ी निंदा की है।
पढ़ें :- ट्रेन के अंदर महिला को जलाया जिंदा, देखती रही पब्लिक, VIDEO वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार
ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने कहा कि पुजारी ने ‘‘हिंसक बयानबाजी’’ की। ब्राउन ने पोस्ट में कहा, ‘‘ अधिकांश सिख कनाडाई और हिंदू कनाडाई सद्भावना से रहना चाहते हैं और हिंसा बर्दाश्त नहीं करते। हिंदू सभा मंदिर के अध्यक्ष मधुसूदन लामा ने हिंसक बयानबाजी करने वाले पंडित को निलंबित कर दिया है। ओंटारियो सिख और गुरुद्वारा परिषद ने रविवार रात हिंदू सभा में हुई हिंसा की निंदा की है।’’ प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि प्रत्येक कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र तरीके से और सुरक्षित माहौल में पालन करने का अधिकार है।