Canada TESLA Accident : कनाडा के टोरंटो शहर (City of Toronto) में हुए एक दर्दनाक हादसे में चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। मरने वालों में दो भाई-बहन भी शामिल थे। कनाडा में गुरुवार को देर रात एक कार दुर्घटना सामने आया। टेस्ला गाड़ी में सवार पांच लोग कहीं जा रहे थे जिसमें चार भारतीय भी थे। टेस्ला गाड़ी के डिवाइडर से टकराने के बाद चारों भारतीयों की मौत हो गई। इस हादसे में दो मृत लोगों की पहचान गुजरात के केता गोहिल और नील गोहिल (Keta Gohil and Neel Gohil) के रूप में की गई है। खबरों के अनुसार, इलेक्ट्रिक कार की बैटरी में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं आग लगने के बाद कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती को किसी तरह से बचाया जा सका।
पढ़ें :- Balochistan : बोलन मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने कैंपस बंद होने का किया विरोध
खबरों के अनुसार, मृतकों में जो भाई-बहन थे, वह गुजरात के गोधरा शहर के रहने वाले थे। केता गोहिल (30) 6 साल पहले कनाडा गई थी, जहां वह पढ़ाई के बाद फिलहाल लैब टेक्नीशियन के तौर पर काम कर रही थी। वहीं नीलराज गोहिल (26) 10 महीने पहले कनाडा गया था, जहां वह पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी भी कर रहा था। नीलराज गोहिल कनाडा के ब्रमटन शहर में रहता था। उनके साथ बोरसद के जय सिसोदिया, दिग्विजय और झलक पटेल (Jay Sisodia, Digvijay and Jhalak Patel) भी रहते थे