Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Cannes Film Festival: डेब्यू के तीसरे दिन Barbie girl बन कियारा आडवाणी ने रेड कारपेट पर कदम रखा

Cannes Film Festival: डेब्यू के तीसरे दिन Barbie girl बन कियारा आडवाणी ने रेड कारपेट पर कदम रखा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes Film Festival) पर बॉलीवुड सितारे भी रेड कारपेट पर जलवा दिखाते हैं। इस साल एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने कान्स में डेब्यू किया। ‘सत्यप्रेम की कथा’ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने 17 मई को कान्स (Cannes 2024) में डेब्यू किया था।

पढ़ें :- Video-Viral : अभिषेक और ऐश्वर्या की कमाल की दिखी बॉन्डिंग, बेटी के स्कूल फंक्शन का किया अटेंड

व्हाइट कलर (white color) के गाउन में जैसे ही कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने रेड कारपेट पर कदम रखा, हर कोई उनका दीवाना हो गया। वह सिंपल लुक में एलिगेंट लग रही थीं। दूसरे दिन भी कियारा (Kiara Advani) ने अपने क्लासी लुक से लाइमलाइट बटोरी। मगर डिनर बैश में वह छा गईं।

बार्बी गर्ल बनीं कियारा आडवाणी (Kiara Advani) कान्स में रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर (Red Sea Film Foundation’s Women in Cinema Gala Dinner) में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी शामिल हुईं। इस डिनर के लिए एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत आउटफिट कैरी किया था, जिसे देख आप पक्का ऐश्वर्या राय या फिर उर्वशी रौतेला का लुक भूल जाएंगे।


कियारा आडवाणी ने डिनर गाला के लिए पिंक और ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी। स्ट्रैपलेस पिंक टॉप के साथ उन्होंने फिश कट लॉन्ग स्कर्ट कैरी की थी। हाथों में लॉन्ग नेट ग्लव्स पहना था। कियारा ने अपने लुक को मिनिमल रखने के लिए सिर्फ डायमंड स्नैक स्टाइल ज्वेलरी स्टाइल की।

हाई टाइट हेयर बन और ग्लॉसी मेकअप में कियारा की खूबसूरती देखने लायक है। कान्स के गाला डिनर में कियारा किसी बार्बी से कम नहीं लग रही थीं। कोई उन्हें प्रिंसेस कह रहा है तो कोई बार्बी गर्ल। उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

Advertisement