Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Car Theft : दिल्ली में इस कंपनी की कारों पर चोरों की नजर, हर दिन 105 गाड़ियां हो रहीं गायब

Car Theft : दिल्ली में इस कंपनी की कारों पर चोरों की नजर, हर दिन 105 गाड़ियां हो रहीं गायब

By Abhimanyu 
Updated Date

Car Theft : देश में वाहनों की बढ़ती तादात के बीच वाहन चोरी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। डिजिटल इंश्योरेंस कंपनी ‘थेफ्ट एंड द सिटी 2024’ रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 की तुलना में 2023 में भारत में वाहन चोरी के मामले करीब ढ़ाई गुना बढ़ गए हैं। जिसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर 14 मिनट में एक गाड़ी चोरी हो रही है।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल भारत की राजधानी दिल्ली में अन्य शहरों की तुलना में कारों की सबसे ज्यादा चोरी हुई। साल 2023 में देश में कार चोरी के 80 फीसदी मामले नई दिल्ली से थे। यहां प्रतिदिन लगभग 105 गाड़ियों की चोरी के केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि, राजधानी शहर में चोरी के मामले की कुल हिस्सेदारी 2022 में 56 प्रतिशत से घटकर 2023 में 37 प्रतिशत रह गई थी।

दूसरी तरफ, चेन्नई में वाहन चोरी की हिस्सेदारी 2022 में 5 प्रतिशत से दोगुनी होकर बीते साल 10.5 प्रतिशत हो गई। बेंगलुरु में वाहन चोरी के मामले 9 प्रतिशत से बढ़कर 10.2 प्रतिशत हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, चोरी हुई सभी कारों में से 47 फीसदी मारुति सुजुकी की गाड़ियां हैं। दिल्ली एनसीआर में मारुति वैगनआर और मारुति स्विफ्ट सबसे ज्यादा चोरी होने वाली कारें हैं। इसके अलावा हुंडई क्रेटा, हुंडई ग्रैंड आई10 और मारुति स्विफ्ट और डिजायर कारें भी चोरी हुई हैं।

साल 2023 में कारों की तुलना में बाइक की चोरियां ज्‍यादा रही हैं। पिछले साल देश में हीरो स्प्लेंडर, होंडा एक्टिवा, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, होंडा डियो और हीरो पैशन सबसे ज्यादा चोरी होने वाली बाइकों में शामिल थीं।

पढ़ें :- Bajaj Pulsar RS200 Bike : भारत में लॉन्च हुई बजाज पल्सर RS200 बाइक बाइक , जानें कीमत और खासियत
Advertisement