Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Chahal की पत्नी Dhanashree ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, बोलीं- ट्रोलर्स ने मुझ पर और मेरी फैमिली पर असर डाला

Chahal की पत्नी Dhanashree ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, बोलीं- ट्रोलर्स ने मुझ पर और मेरी फैमिली पर असर डाला

By Abhimanyu 
Updated Date

Dhanashree Verma : भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी और मशहूर डांसर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो अपलोड करती रहती हैं। धनश्री वर्मा हाल ही में एक डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनी थी। इस दौरान उन्होंने अपने कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर (Pratik Utekar) के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिसको लेकर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया था। इस दौरान उन्हें काफी भला -बुरा कहा गया। वहीं, अब धनश्री ने एक वीडियो शेयर कर ट्रोलिंग का जवाब दिया है।

पढ़ें :- India T20 WC Team : ऋतुराज, राहुल और बिश्नोई के साथ हुई नाइंसाफी! इनका भी टूटा दिल

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में धनश्री ने बताया कि ट्रोलर्स की वजह से उनका परिवार प्रभावित हुआ है, इसलिए वह कुछ वक्त के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं। धनश्री ने कहा कि वह अपनी लाइफ में कभी भी ट्रोल या मीम्स से प्रभावित नहीं हुई हैं। इस बार इसने उन्हें और उनके परिवार को प्रभावित किया है। उन्होंने ट्रोलर्स से पूछा, ‘आप इस बारे में कैसा महसूस कर रहे हैं? कुछ फैसला या राय सामने रखने की तुलना में पूछना और पहले इंसान बनना इतना आसान है। आप सभी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी बात कहने की आजादी है, लेकिन आप लोग भूल जाते हो कि हमारा भी परिवार है।’

इस वीडियो के जरिये धनश्री ने ट्रोलर्स को अपने टैलेंट और स्किल्स पर फोकस करने की नसीहत दी। उन्होंने ट्रोलर्स से कहा, ‘आप लोगों को नहीं भूलना चाहिए कि मैं भी एक महिला हूं। आपकी बहन, मां, दोस्त, पत्नी सभी एक महिला हैं। ऐसे में ये सही नहीं है। मैं एक फाइटर हूं। मैं कभी हार नहीं मानती। मैं इस बार भी हार नहीं मानूंगी। मैं पॉजिटिव रहूंगी।’

बता दें कि भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से दिसंबर 2020 में शादी की थी। धनश्री ने डेन्टिस्ट की पढ़ाई की थी। हालांकि, उन्होंने डॉक्टर बनने की बजाए एक फिटनेस ट्रेनर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर बनना ज्यादा पसंद किया। उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छे फॉलोवर हैं।

Advertisement