HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Google Wallet App को लेकर न हों कंफ्यूज; सिर्फ इन यूजर्स के लिए हुआ पेश

Google Wallet App को लेकर न हों कंफ्यूज; सिर्फ इन यूजर्स के लिए हुआ पेश

Use of Google Wallet App: गूगल ने हाल ही में अपना गूगल वॉलेट ऐप (Google Wallet) भारत में लॉन्च किया है। जिसके इस्तेमाल को लेकर लोग कंफ्यूज हैं, क्योंकि भारत में गूगल वॉलेट से अलग गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, गूगल वॉलेट को गूगल ने कुछ खास कामों के लॉन्च किया है, जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Use of Google Wallet App: गूगल ने हाल ही में अपना गूगल वॉलेट ऐप (Google Wallet) भारत में लॉन्च किया है। जिसके इस्तेमाल को लेकर लोग कंफ्यूज हैं, क्योंकि भारत में गूगल वॉलेट से अलग गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, गूगल वॉलेट को गूगल ने कुछ खास कामों के लॉन्च किया है, जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।

पढ़ें :- DRDO Missile Testing : बालासोर के 10 गांव कराए गए खाली, लोग बोले- 300 रुपए मुआवजा काफी कम

दरअसल, ग्लोबल मार्केट में गूगल वॉलेट (Google Wallet) पहले से ही मौजूद था, जिसे अब भारत में अभी सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। एंड्रॉइड यूजर्स गूगल वॉलेट ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह भारत में अभी एपल आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। आईफोन यूजर्स के लिए इस ऐप को बाद में पेश किया जा सकता है। वहीं, गूगल ने नए ऐप के इस्तेमाल जानकारी दी है।

गूगल वॉलेट ऐप का इस्तेमाल

1- इस वॉलेट ऐप से एंड्रॉइड यूजर्स मूवी या किसी इवेंट की टिकट को सेव कर रख सकते हैं।

2- फ्लाइट के लिए बोर्डिंग पास को इस ऐप से एक्सेस कर सकते हैं।

पढ़ें :- HMD के पहले स्मार्टफोन की भारत में होने जा रही है धमाकेदार एंट्री; लॉन्च डेट आयी सामने

3- यूजर्स लॉयल्टी या गिफ्ट कार्ड को गूगल वॉलेट से रिडीम कर सकते हैं।

4- पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा के दौरान गूगल वॉलेट ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।

5- इस ऐप को एंड्रॉइड फोन कोरपोरेट बैज की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

6- वॉलेट में किसी भी फिजिकल डॉक्यूमेंट की डिजिटल कॉपी रख सकते हैं।

7- वॉलेट में जीमेल से टिकट को डायरेक्टली ओपन कर चेक कर सकते हैं।

पढ़ें :- यूपी का दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का बनेगा ऑनलाइन वेब पोर्टल , 4 चरण में होगा विस्तार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...