HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kawasaki Ninja 500 : कावासाकी ने भारत में बंद कर दी Ninja 400 , अब इसकी जगह निंजा 500 ने ली

Kawasaki Ninja 500 : कावासाकी ने भारत में बंद कर दी Ninja 400 , अब इसकी जगह निंजा 500 ने ली

विश्वविख्यात दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी स्पोर्ट्स बाइक Ninja 400 को बंद कर दिया है।  अब इसकी जगह कंपनी ने देश में ऑल न्यू Ninja 500 को लॉन्च किया है। नई Ninja 500 काफी हद तक Ninja 400 पर ही बेस्ड है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kawasaki Ninja 500 : विश्वविख्यात दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी स्पोर्ट्स बाइक Ninja 400 को बंद कर दिया है।  अब इसकी जगह कंपनी ने देश में ऑल न्यू Ninja 500 को लॉन्च किया है। नई Ninja 500 काफी हद तक Ninja 400 पर ही बेस्ड है।

पढ़ें :- Crash Test Of Vehicles : ARAI ने पहली बार किया electric two wheeler वाहनों का क्रैश टेस्ट,  हो सकता है अनिवार्य

Ninja 400 को पहली बार भारत में 2018 में पूरी तरह से आयातित (CBU) मॉडल के रूप में 4.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन, BS6 उत्सर्जन मानकों के लागू होने के कारण अप्रैल 2020 में अस्थायी तौर पर Ninja 400 बिक्री को रोक दिया गया था। यह एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक 2022 में फिर से बाजार में आई थी, लेकिन हाल ही में कावासाकी की इंडिया वेबसाइट से इसे हटा दिया गया है। कंपनी ने पूरी दुनिया में Ninja 400 को Ninja 500 से बदल दिया है। अब Kawasaki Ninja 500 को बेचेगा। Ninja 500 की कीमत बिल्कुल Ninja 400 के जैसे 5.24 लाख रुपये के समान है।

निंजा 500 में 451cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन है। यह 9,000rpm पर 45bhp और 42.6Nm पीक टॉर्क देता है। निंजा 400 की तरह ही, निंजा 500 का बाजार में मुकाबला केटीएम आरसी 390, अप्रिलिया आरएस 457 और यामाहा आर3 से है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...