Champions of Change Awards: चैंपियंस ऑफ चेंज (COC) अवार्ड्स महाराष्ट्र का 5वां एडिशन मंगलवार (30 जनवरी) की रात मुंबई में आयोजित किया गया। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र में खास योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मान से नवाजा गया।
पढ़ें :- Christmas Special video: Shilpa Shetty के घर पहुंचा सेंटा, वियान और समीशा को दिए ढेर सारे गिफ्ट
हिंदी सिनेमा के कई कलाकार सोनू सूद, शिल्पा शेट्टी, मनोज बाजपेयी, फराह खान और अर्जुन रामपाल को भी सम्मानित किया गया। सोनू ने आज बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसका आभार जताने वाली पोस्ट शेयर की।
उन्होंने लिखा, “भारत के माननीय 37वें मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केजी बालकृष्णन और माननीय न्यायमूर्ति ज्ञानसुधा मिश्रा द्वारा प्रदान किए जाने वाले चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड महाराष्ट्र को प्राप्त करने के लिए विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर के लिए आभारी हूं।
एक पॉजिटिव इंपैक्ट और मैं समाज और भारतीय फिल्म जगत की बेहतरी में योगदान जारी रखने के लिए उत्सुक हूं। पॉजिटिव बदलाव के लिए प्रयासरत व्यक्तियों के प्रयासों को स्वीकार करने के लिए श्री नंदन झा को धन्यवाद।” बता दें कि सोनू जल्द ही फिल्म ‘फतेह’ में नजर आएंगे। सोनू ने कोरोनाकाल में हजारों जरूरतमंद लोगों की मदद की थी।