Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. दिनभर कुछ न कुछ खाने वालों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है चना दाल नमकीन या दालमोठ, इसे बनाना है बहुत आसान

दिनभर कुछ न कुछ खाने वालों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है चना दाल नमकीन या दालमोठ, इसे बनाना है बहुत आसान

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
How to make gram dal namkeen

अधिकतर लोग दालमोठ या नमकीन खाना बहुत पसंद करते हैं। बाजार में तमाम तरह की और कई तरह की दालों से दालमोठ बहुत आसानी से मिल जाती है। इसे आप स्नैक्स के तौर पर कभी भी खा सकते है, या फिर चाय के साथ सर्व कर सकते है। इतना ही नहीं मेहमानों को भी सर्व कर सकते हैं। आज हम आपको चने की दाल की नमकीन या दालमोठ बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप आसानी से घर में बना सकते है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- Recipe of Bengal sweet Sandesh: आज के डिनर के साथ परिवार को सर्व करें बंगाल की फेसम मिठाई संदेश, फटाफट नोट करें इसकी रेसिपी

चना दाल नमकीन बनाने के लिए सामग्री:

– चना दाल: 1 कप
– पानी: 2 कप (भीगाने के लिए)
– हल्दी पाउडर: 1/4 चम्मच
– लाल मिर्च पाउडर: 1/2 चम्मच
– चाट मसाला: 1/2 चम्मच
– भुना जीरा पाउडर: 1/2 चम्मच
– हींग: चुटकीभर
– नमक: स्वादानुसार
– तेल: तलने के लिए
– करी पत्ते: कुछ पत्ते (वैकल्पिक)

चना दाल नमकीन बनाने का तरीका

1. चना दाल को भिगोना:
चना दाल को अच्छी तरह से धोकर 3-4 घंटे तक पानी में भिगो दें। भीगने के बाद इसे छान लें और किचन टॉवल पर फैलाकर सूखने दें।

पढ़ें :- Tomato Macroni: सुबह बच्चों को स्कूल में हो रही हो देरी तो मिनटों में तैयार होगी टोमेटो मैक्रोनी, ये है इसकी रेसिपी

2. दाल को तलना:
एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। जब तेल मध्यम-गर्म हो जाए, तो चना दाल को बैच में डालकर कुरकुरा और हल्का सुनहरा होने तक तलें। तली हुई दाल को एक प्लेट पर टिशू पेपर पर निकालें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए।

3. मसाले मिलाना:
तली हुई दाल को एक बड़े बर्तन में डालें। इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, भुना जीरा पाउडर, हींग, और नमक डालें। मसालों को दाल पर समान रूप से मिलाएं।

4. अतिरिक्त तड़का (वैकल्पिक):
अगर चाहें तो करी पत्तों को तलकर दाल में मिलाएं। इससे नमकीन का स्वाद बढ़ जाता है।

5. ठंडा होने दें:
तैयार नमकीन को ठंडा होने दें। फिर इसे एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें।

परोसने का तरीका:
चना दाल नमकीन को चाय, कॉफी या किसी भी समय स्नैक के रूप में

पढ़ें :- Drumstick or Moringa Parathas: आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सेहत और स्वाद से भरपूर सहजन या मोरिंगा के पराठे
Advertisement