Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Chhattisgarh News: कवर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में वाहन गिरने से 18 लोगों की मौत

Chhattisgarh News: कवर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में वाहन गिरने से 18 लोगों की मौत

By शिव मौर्या 
Updated Date

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पंडरिया में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर एक पिकअप वाहन गहरे खाई में गिर गई, जिसके कारण 18 लोगों की जान चली गयी। वहीं, इस घटना में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, पिकअप में करीब 30 लोग सवार थे और सभी तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए थे। वापस लौटते समय ये हादसा हुआ।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

बताया जा रहा है कि कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपी के पास यह हादसा हुआ है। यह सभी मजदूर सेमहारा गांव के रहने वाले हैं जो तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद वापस लौ​ट रहे थे। इसी दौरान पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

हादसे की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री साय ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि “कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।”

Advertisement