Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. चीन भविष्य में शत्रुतापूर्ण कार्रवाई की नींव बना रहा लेकिन केंद्र सरकार मौन : राहुल गांधी

चीन भविष्य में शत्रुतापूर्ण कार्रवाई की नींव बना रहा लेकिन केंद्र सरकार मौन : राहुल गांधी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने लद्दाख सीमा पर चीनी निर्माण को लेकर सरकार को घेरा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, चीन भविष्य में शत्रुतापूर्ण कार्रवाई की नींव बना रहा है। लेकिन केंद्र सरकार मौन है। दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अक्सर लद्दाख क्षेत्र में चीन के निर्माण को लेकर सवाल उठाते रहते हैं।

पढ़ें :- मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया, जानिए वजह
पढ़ें :- कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के नाम पर देना चाहती है: पीएम मोदी

इसको लेकर वो मोदी सरकार (Modi government) पर हमलावर भी रहते हैं। वहीं, इसी को लेकर उन्होंने शुक्रवार को भी मोदी सरकार (Modi government) को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर एक न्यूज की कटिंग को भी शेयर किा है। इसके साथ ही लिखा है कि, ‘चीन भविष्य में कार्रवाई करने के लिए नींव बना रहा है, इसकी अनदेखी कर सरकार भारत के साथ विश्वासघात कर रही है।’

बता दें कि, इससे पहले अमेरिका के जनरल ने लद्दाख सीमा पर चल रही चीनी निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया था। अमेरिकी जनरल चार्ल्स ए फ्लिन ने लद्दाख सीमा पर चीनी निर्माण को इसे चीन का ‘अस्थिर करने का प्रयास और संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाला व्यहवार’ बताया था। अमेरिकी जनरल हिमालयी क्षेत्र में चीन की तरफ से निर्माण कार्य किए जाने पर बात कर रहे थे। वहीं, इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी मोदी सरकार को घेरा है।

 

Advertisement