Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. चिराग का नीतीश कुमार पर सीधा अटैक, बोले- पटना जैसे पॉश इलाके में ऐसी घटना घट रही है, तो सोचिए गांव- देहात में क्या होगा?

चिराग का नीतीश कुमार पर सीधा अटैक, बोले- पटना जैसे पॉश इलाके में ऐसी घटना घट रही है, तो सोचिए गांव- देहात में क्या होगा?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर निशाना नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को कटघरे में खड़ा किया है। चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि जिस तरह बिहार में अपराध बढ़ रहा है और कानून व्यवस्था जिस तरह से ध्वस्त हुई है। यह चिंता का विषय है।

पढ़ें :- 10001mAh की बैटरी और 12GB RAM वाला Realme फोन जल्द होगा लॉन्च, Flipkart पर माइक्रोसाइट लाइव

उन्होंने कहा कि मैं केवल एक व्यापारी की हत्या को लेकर नहीं कह रहा हूं। हालांकि चिंता का विषय है क्योंकि ऐसी जगह यह घटना घटी है, तो पटना का एक पॉश इलाका है। 100 मीटर की दूरी पर जहां थाना है और अधिकारियों के घर हैं। यदि यहां पर ऐसी घटना घट रही है, तो सोचिए गांव- देहात में क्या हो रहा होगा?

अगर बिहार में एक भी हत्या होती है, तो सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। कहां हुई है? इसे हमें सुधारना होगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करके हमें एक उदाहरण देना होगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ने घटें।

Advertisement