Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के बीच राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर है। विपक्ष के साथ एनडीए सरकार के सहयोगी दल भी राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और लोजपा-आर प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा कि बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे?
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
दरअसल, पिछले दिनों पटना में नामी कारोबारी गोपाल खेमका की उनके अपार्टमेंट के बाहर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले को लेकर पटना पुलिस पहले ही सवालों के घेरे में थी और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की आलोचना हो रही थी। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि दो दिन पहले पटना जिले में ही बालू कारोबारी रमाकांत यादव को मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद शुक्रवार रात को तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा की राजधानी में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे ?
समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है?
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 12, 2025
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
इन हत्याओं पर सवाल खड़े करते हुए चिराग पासवान ने सीएम नीतीश की बिहार पुलिस को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे ? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है?” इससे पहले छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में पार्टी द्वारा आयोजित “नव-संकल्प महासभा” में चिराग ने खेमका हत्याकांड को लेकर भी सवाल खड़े किए थे।