Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. CM शिवराज चौहान ने विपक्ष को कहा-सांप, बंदर और मेंढक, कमलनाथ बोले-आप गाली-गलौज करते रहिए लेकिन हम…

CM शिवराज चौहान ने विपक्ष को कहा-सांप, बंदर और मेंढक, कमलनाथ बोले-आप गाली-गलौज करते रहिए लेकिन हम…

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी पार्टियों की शुक्रवार पटना में महाबैठक हुई। इस बैठक में विपक्ष के सभी दिग्गज नेता शामिल हुए। वहीं, भाजपा की तरफ से इस बैठक को लेकर लगातार निशाना साधा जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी विपक्ष की इस बैठक पर तंज कसा है।

पढ़ें :- हम नेहरू-गांधी की विचारधारा और बाबा साहब के सम्मान के लिए आख़िरी दम तक लड़ेंगे: मल्लिकार्जुन खरगे

उन्होंने कहा कि, बाढ़ आने पर जिस तरह सांप, बंदर और मेंढक एक पेड़ पर चढ़ जाते हैं, वैसी ही हालत विपक्ष की है। उन्होंने यह भी कहा कि पटना में सारे विपक्षी इकट्ठा हुए। वहां भी विपक्षी एकता नहीं बल्कि उनका मुख्य मुद्दा राहुल गांधी की शादी रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान पर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान आया है।

पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘शिवराज जी आज आपने एक बार फिर राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी। आपने विपक्ष को सांप, मेंढक और बंदर कहा। पिछले कई दिन से आप रह-रह कर अपशब्दों और स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। आपकी यही भाषा और यही भावना जनता में आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है। आप जब हमें सांप कहेंगे तो जनता हमें भगवान शिव का कंठहार समझेगी। जब आप हमें बंदर कहेंगे तो जनता हमें भगवान राम की वह वानर सेना समझेगी जिसने रावण की पाप की लंका ध्वस्त कर दी थी। आप गाली-गलौज करते रहिए लेकिन हम सत्य और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि आपको सद्बुद्धि और सहिष्णुता दे‘।

Advertisement