Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. बयानबाजी के बीच ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सीएम यादव का बड़ा बयान

बयानबाजी के बीच ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सीएम यादव का बड़ा बयान

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। ओबीसी आरक्षण के मामले में सीएम डॉक्टर मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि इस मामले में सियासी रूप से बयानबाजी जारी है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने ओबीसी आरक्षण को लेकर कहा है कि ‘बहुत जल्दी अच्छे परिणाम सामने आएंगे’।

पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?

इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी के बीच उनका ये महत्वपूर्ण बयान आया है। एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकार ओबीसी आरक्षण नहीं देना चाहती है और पीछे से रास्ते से उसे रोका जाता है। वहीं, अब मुख्यमंत्री ने कहा है कि ‘ओबीसी आरक्षण को लेकर हमारी सरकार का रुख स्पष्ट है..ओबीसी को 27℅ देने के स्टैंड पर हम कायम हैं।’

 

हमने सॉलिसिटर जनरल से भी इस मुद्दे पर बात की

सीएम ने कहा कि हमने सॉलिसिटर जनरल से भी इस मुद्दे पर बात की है। पूर्ववर्ती सरकार में ओबीसी आयोग की रिपोर्ट के परीक्षण के साथ-साथ इस विषय से जुड़ी सभी याचिकाओं को लेकर संवाद जारी है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सर्वहारा वर्ग के विकास का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना से आगे बढ़ रहे हैं।

पढ़ें :- VIDEO: सिंधिया के बेटे कार की सनरूफ से कर रहे थे लोगों का अभिवादन; तभी ड्राइवर ने किया बड़ा कांड, जाना पड़ा अस्पताल

पटवारी ने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए थे

बता दें कि एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार आरक्षण और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘कमलनाथ सरकार में ओबीसी को 27 प्रतिशत देने की हम शुरुआत करने में जुट गए थे। लेकिन इनके द्वारा मेडिकल छात्रा के द्वारा कोर्ट में याचिका लगाई गई और बाद में हमारी सरकार गिरने के बाद आरक्षण विरोधी सरकार में आ गए। शिवराज सिंह की सरकार हो या मोहन यादव की सरकार..ये ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं देना चाहते है। ये पीछे के रास्ते से आरक्षण रोकते है।’

Advertisement