उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए प्रभावित जिलों के डीएम से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करने को कहा है।
पढ़ें :- UP News: गोरखपुर में दिनदहाड़े डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या से इलाके में दहशत
बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हेने वाले नुकसान की भरपाई के लिए रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही जिलाधिकारियों को जनहानि, पशुहानि व मकान हानि का मुआवजा देने के निर्देश दिए गए है।
मंगलवार की रात बारिश और कई जिलों में हुई ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान हुआ है। सरसों की फसल और गेंहू की फसल खराब हुई है। खेत में पानी भरने की वजह से सरसों की बालियां सड़ जाएगी। इससे किसान को अच्छा खासा नुकसान हुआ है।। गेहूं के पौधे तेज आंधी की वजह से गिर गए।