Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने SGPGI में विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकर्पण एवं शिलान्यास, कहा-आज प्रदेश के 64 जनपदों में है मेडिकल कॉलेज

सीएम योगी ने SGPGI में विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकर्पण एवं शिलान्यास, कहा-आज प्रदेश के 64 जनपदों में है मेडिकल कॉलेज

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए लगभग 1,143 करोड़ की 7 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर सलोनी हार्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना हेतु संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ एवं सलोनी हार्ट फाउंडेशन, कैलिफोर्निया के मध्य MoU भी साइन किया गया।

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

मुख्यमंत्री ने कहा, 64 जनपद हमारे आज ऐसे हो चुके हैं, जहां कोई न कोई मेडिकल कॉलेज खड़ा है। ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज’ की ओर हम तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। डबल इंजन की सरकार के द्वारा किए गए प्रयास का परिणाम है कि, उत्तर प्रदेश के अंदर हम लोगों ने बच्चों से जुड़ी इंसेफेलाइटिस की समस्या का समाधान करने में सफलता प्राप्त की है।

यहां जो सेंटर बनेगा, उससे यहां के बच्चों को सुपर स्पेशियलिटी की डिग्री प्राप्त होने में मदद मिलेगी। डिप्लोमा के तमाम कोर्सेज भी इसके माध्यम से आगे बढ़ पाएंगे। फर्स्ट फेज में जो 36 बेडेड पीडियाट्रिक हार्ट सेंटर की स्थापना होनी थी…वह प्रारंभ हो चुका है।

Advertisement