फ़तेहगढ़ । यूपी (UP) के फ़तेहगढ़ में तैनात PPS अफसर जय सिंह परिहार (PPS Officer Jai Singh Parihar) CO ट्रैफिक फ़तेहगढ़ (CO Traffic Fatehgarh) का हृदय गति रुक जाने (Cardiac Arrest) से अकस्मात निधन हो गया है।
पढ़ें :- यूपी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह, कहा-पीएम के नेतृत्व में सीएम योगी ने योजनाओं को जमीन पर उतारा
वर्ष 1996 में उपनिरीक्षक पद पर भर्ती एवं वर्तमान में जनपद फतेहगढ़ में तैनात पुलिस उपाधीक्षक स्व0 जय सिंह परिहार के दुःखद निधन पर उ0प्र0 पुलिस परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि।
दिवंगत पुलिस उपाधीक्षक को सद्गति व उनके परिजनों/प्रियजनों के संबल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना… pic.twitter.com/qe9t6DJm3P
— UP POLICE (@Uppolice) February 27, 2025
पढ़ें :- योगी के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला, कहां वो प्रदेश का माहौल खराब करने में लगे है
यूपी पुलिस ने अपने अधिकारिक एक्स पोस्ट पर लिखा कि वर्ष 1996 में उपनिरीक्षक पद पर भर्ती एवं वर्तमान में जनपद फतेहगढ़ में तैनात पुलिस उपाधीक्षक स्व0 जय सिंह परिहार के दुःखद निधन पर उ0प्र0 पुलिस परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि। दिवंगत पुलिस उपाधीक्षक को सद्गति व उनके परिजनों/प्रियजनों के संबल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। शत् शत् नमन।