Akash Deep out of Sydney Test: सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव के संकेत दिये हैं। जिसमें उन्होंने पुष्टि की है कि टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप अगला मैच नहीं खेलेंगे। वह पीठ अकड़न के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। साथ ही गंभीर ने रोहित शर्मा के अगले मैच में खेलने को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।
पढ़ें :- पान का पत्ता एंटीऑक्सीडेंट से होता भरपूर,आपकी बॉडी को एक साथ मिलते हैं कई लाभ
हेड कोच गौतम गंभीर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुष्टि की कि आकाश दीप पीठ की समस्या के कारण बाहर हैं। आकाश ने ब्रिस्बेन और मेलबर्न में दो टेस्ट खेलकर पांच विकेट निकाले हैं। वह बदकिस्मत रहे कि उनकी गेंदबाजी के दौरान दोनों मैचों में कैच छूटे। 28 साल के इस तेज गेंदबाज ने सीरीज में अब तक कुल 87.5 ओवर फेंके हैं और चोट की वजह वर्कलोड हो सकता है। आकाश दीप के बाहर होने के बाद स्क्वॉड में मौजूद हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा में किसी एक को मौका मिलने की संभावना है।
कप्तान रोहित शर्मा के आखिरी टेस्ट में खेलने के सवाल पर गंभीर ने कहा, “कल पिच देखने के बाद हम टॉस के समय प्लेइंग इलेवन का फैसला करेंगे।” बता दें कि रोहित शर्मा का पिछले तीन मैचों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, और उनके डिफेंसिव कप्तानी की भी खूब आलोचना हुई है। साथ इस टेस्ट सीरीज में खराब विकेटकीपिंग और गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट होने वाले ऋषभ पंत की भी जगह खतरे में है। आखिरी टेस्ट में पंत और रोहित की जगह ध्रुव जुरेल व सरफराज खान को मौका मिल सकता है।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी (शुक्रवार) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में भारतीय समयानुसार, सुबह 5 बजे से शुरू होगा।