उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के हरि मंदिर आवास विकास कालोनी में भजन गाते गाते सिंगर की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 60 वर्षीय हरीश मासटा मंगलवार रात आयोजित भजव संध्या में चलो बुलावा आया है..माता ने बुलाया है..भजन गा रहे है।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
भजन गाते गाते वे अचानक पीछे की तरफ गिर पड़े। मंच पर मौजूद साथी भजन गायकों ने जब उन्हें उठाने की कोशिश की तो उनके हाथ पैर ठंडे हो चुके थे। परिजन और भजन मंडली तुरंत उन्हें दिल्ली रोड स्थित एक हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही लोग हैरान रह गए, परिवार में कोहराम मच गया। मंच पर भजन गा रहे शख्स को आखिर अचानक क्या हो गया जो उसकी मौत हो गई।