Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. आज तक न तो काला धन वापस आया, न ही लोगों के खाते में आए 15 लाख रुपये : गणेश गोदियाल

आज तक न तो काला धन वापस आया, न ही लोगों के खाते में आए 15 लाख रुपये : गणेश गोदियाल

By संतोष सिंह 
Updated Date

गढ़वाल। उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट (Garhwal Lok Sabha Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल (Congress candidate Ganesh Godiyal) ने बुधवार को नामाकंन किया। रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें स्टार प्रचारकों की जरूरत नहीं है। उत्तराखंड की जनता व संगठन के लोग ही उनके स्टार प्रचारक है।

पढ़ें :- आप इस चुनाव में अपना वोट, देश और अपने भविष्य के लिए दीजिए : मल्लिकार्जुन खड़गे

कहा कि बीजेपी (BJP)  सरकार 10 साल से है, लेकिन इस कार्याकाल में अच्छे दिन क्या हुआ? इसके साथ उन्होंने काला धन (Black Money) पर भी भाजपा (BJP) को आड़े हाथों लिया। कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने विदेशों से कालाधन (Black Money) लाने की बात कही थी, साथ ही लोगों के खाते में 15- 15 लाख रुपये आने का वादा किया था, लेकिन आज तक न तो काला धन (Black Money) वापस आया, न ही लोगों के खाते में 15 लाख रुपये आए।

इसके अलावा उन्होंने भूकानून, मूल निवास समेत तमाम मुद्दों पर बात कही। साथ ही प्रथम सीडीएस विपिन रावत की मौत की जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उनकी मौत कैसे हुई? इसका खुलासा नहीं हो पाया। इस दौरान पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, सुरेंद्र सिंह नेगी, नरेंद्रगर से पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत ,रणजीत रावत, प्रो. जीतराम, मनोज रावत आदि ने जनता को संबोधित किया।

Advertisement