नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुंह से जो निकला है, उन्होंने दिखाया है कि अगर सत्ता जनता के लिए संपत्ति और समृद्धि बननी चाहिए तो उनके हाथ में आकर वो विपत्ति बन जाती है। जबकि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में किस प्रकार से जन-जन के कल्याण के लिए आगे बढ़ते हैं उसका मैं प्रमाण देना चाहता हूं। लग्जरियस आइटम्म पर टैक्स और जरूरतमंद जनता को फ्री अनाज मुहैया कराना…मोदी जी का ये विचार उस भगवान राम के आर्दश से प्रेरित है जिनके लिए लिखा गया है कि …“मणि-माणिक महंगे किए, सहजे तृण, जल, नाज। तुलसी सोई जानिए, राम गरीब नवाज॥”
पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी
उनहोंने कहा, मगर अफसोस की बात है कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिसमें कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दल हैं… जिनके दिमाग इतने खाली होते हैं कि सत्ता में आने पर खजाना खाली कर देते हैं और इसके बावजूद जनता को वांछित व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराते हैं। कांग्रेस अपने किसी भी वादे को कभी भी पूरी नहीं कर पाई और जब-जब ये सत्ता में आते हैं तो उस प्रदेश और देश के लिए आर्थिक चुनौतियां लेकर आते हैं।
उनकी (कांग्रेस) सरकार जिन राज्यों में है-वहां की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। हिमाचल में तो उनके पास इतना भी पैसा नहीं रह गया है कि वो सही ढंग से सैलरी दे सके। ऐसा ही हालत कर्नाटक में है। ये दर्शाता है…कांग्रेस जब-जब सत्ता में आती है तो जो कहा गया… वो कभी पूरा नहीं कर पाती है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।मोदी जी ने कहा है कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा… इससे कांग्रेस के दिल का दर्द इतना उभरा होगा कि जब से मोदी जी आए हैं उनका खाना मुहाल हो गया है। जब राजीव गांधी कहते थे कि एक रुपए भेजता हूं तो जनता के पास 15 पैसे ही पहुंचते हैं… 85 पैसे बीच में गायब हो जाते हैं। इसलिए कांग्रेस की छटपटाहट अब समझी जा सकती है।
हमने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने की बात कही थी और संवैधानिक दर्जा देकर दिखाया। दलित चेंबर ऑफ कॉमर्स मोदी जी के आने से पहले नहीं सुना होगा… उसे करके दिखाया है। महिलाओं के हित में जो-जो कहा था, वो पूरा करके दिखाया है। अनुच्छेद 370 हटाने के लिए कहा था, वो करके दिखाया है। भव्य श्रीराम मंदिर का मार्ग प्रशस्त करेंगे, हमने सदैव कहा था और मार्ग प्रशस्त करके दिखाया है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत