भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मणसिंह ने कहा है कि सरकार की तरफ से जिन नेताओं को सुरक्षा दी गई उन्हें तत्काल हटा देना चाहिए। नेताओं की सुरक्षा हटते ही सेना के विरूद्ध अनर्गल बयान भी आना बंद हो जाएंगे। गौरतलब है कि लक्ष्मणसिंह पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह के भाई है और वे अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है।
पढ़ें :- कफ सिरप में पूरा माफिया तंत्र हावी है मुख्यमंत्री योगी की पूरी कैबिनेट हावी है, जहरीला सिरप पीला कर लोगों की हत्या की गयी
नेताओं की ओर से आ रहे बयानों को लेकर उन्होंने चिंता जताते हुए नसीहत भी दी है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने इस बार पार्टी नहीं बल्कि नेताओं को नसीहत दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट कर एयर स्ट्राइक के बाद नेताओं को मिली सुरक्षा हटाने की पुरजोर मांग की है।
लक्ष्मण सिंह ने X पर लिखा- ऐसे समय में जब देश में युद्ध का वातावरण है, नेताओं की सुरक्षा हटा कर उन्हें जनता की सुरक्षा के लिए देना चाहिए। नेताओं की सुरक्षा हटते ही सेना के विरुद्ध अनर्गल बयान भी बंद हो जाएंगे। बता दें कि इसके पूर्व भी लक्ष्मण सिंह पार्टी की नीतियों के खिलाफ बयान दे चुके हैं। कई बार पार्टी हाईकमान को कहना पड़ा कि बयान पार्टी का बल्कि नहीं लक्ष्मण सिंह के निजी विचार है।