Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. कांग्रेस पार्टी ने बेगूसराय से ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा का किया आगाज , राहुल गांधी, बोले- ‘हक’ दिलाकर रहेंगे

कांग्रेस पार्टी ने बेगूसराय से ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा का किया आगाज , राहुल गांधी, बोले- ‘हक’ दिलाकर रहेंगे

By संतोष सिंह 
Updated Date

बेगूसराय। कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)   “पलायन रोको नौकरी दो यात्रा” में शामिल होने के लिए बेगूसराय के सुभाष चौक पर पहुंचे। सुभाष चौक पर कन्हैया कुमार ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)   की अपील पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सफेद टी-शर्ट पहनी है।

पढ़ें :- भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग गिरकर 148वें पायदान पर पहुंची, इस देश का सबसे पावरफुल है पासपोर्ट

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  के साथ हजारों कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और समर्थक चल रहे हैं। समर्थक राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  के ऊपर फूलों की बारिश कर रहे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  लोगों का अभिनंदन स्वीकार कर रहे हैं। उनके साथ कन्हैया कुमार भी मौजूद हैं। यहां से राहुल गांधी (Rahul Gandhi)   पैदल ही सुभाष चौक से लेकर हर हर महादेव चौक तक यात्रा में शामिल हुए। हजारों की संख्या में लोग उनके स्वागत में जुटे हुए थे। जगह-जगह राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  को फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। यह पदयात्रा कन्हैया के नेतृत्व में की गई थी। वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी। यात्रा में शामिल होने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  बेगूसराय से पटना के लिए रवाना हो गए।

पढ़ें :- भ्रष्टाचार और कांग्रेस का रिश्ता जन्मजात, इनका आंदोलन देश के लिए नहीं बल्कि सिर्फ एक परिवार के स्वार्थ के लिए : केशव मौर्य

राज्य के नौजवानों को ‘न्याय का हक’ दिलाकर रहेंगे

पदयात्रा के दौरान ही कांग्रेस पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ में कदमताल कर यात्रा के संदेश को मजबूती के साथ बुलंद किया। बिहार के युवाओं को पलायन नहीं, उन्हें खुद के प्रदेश में रोजगार मिले। यह हमारी यात्रा का लक्ष्य है। यह यात्रा बिहार के संघर्ष की आवाज और उम्मीद है। हम वर्षों से अन्याय झेल रहे राज्य के नौजवानों को ‘न्याय का हक’ दिलाकर रहेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के युवाओं ने बेरोजगारी, पेपर लीक, परीक्षा में धांधली और अन्याय का बहुत दंश झेल लिया।उन्होंने रोजगार मांगा तो झूठे वादे किए गए, सवाल पूछा तो बेरहमी से पिटवाया गया- लेकिन अब और नहीं। हर अन्याय का जवाब मांगा जाएगा, हर नौकरी का हिसाब मांगा जाएगा। हम बेरोजगारी और पलायन के खिलाफ इस लड़ाई में प्रदेश के युवाओं के साथ खड़े हैं। ‘पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा’ में हम बिहार के युवाओं की हुंकार लिए आगे बढ़ रहे हैं। बेरोजगारी, महंगाई, पेपर लीक और पलायन के खिलाफ हमारी ये लड़ाई, युवाओं को न्याय दिलाने तक जारी रहेगी।

प्रगति के लिए इस यात्रा में साथ चलें : कन्हैया कुमार

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Congress leader Kanhaiya Kumar) भी पदयात्रा में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि कुछ ही देर में “पलायन रोको नौकरी दो यात्रा” में शामिल होने के लिए हमारे नेता और देश में विपक्ष की सबसे मजबूत आवाज राहुल गांधी (Rahul Gandhi)   आ रहे हैं। आप सभी लोग बिहार में नौकरी, शिक्षा और उन्नति-प्रगति के लिए इस यात्रा में साथ चलें। राहुल जी की अपील है कि अपनी हुंकार दर्ज करवाने के लिए यात्रा में सफेद टी-शर्ट पहन कर आइये और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाइये।

पढ़ें :- दलित, आदिवासी और OBC समुदाय के छात्रों और शिक्षकों से राहुल गांधी ने की मुलाकात, कहा-जाति के आधार पर झेलना पड़ता है भेदभाव
Advertisement