Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Congress President Election Result : शशि थरूर ,बोले- स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए राहुल गांधी का धन्यवाद

Congress President Election Result : शशि थरूर ,बोले- स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए राहुल गांधी का धन्यवाद

By संतोष सिंह 
Updated Date

Congress President Election Result : कांग्रेस अध्‍यक्ष पद (Congress President Post ) के लिए हुए चुनाव का परिणाम बुधवार आ गया है। मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने अपने प्रतिद्वंद्वी और तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP from Thiruvananthapuram Shashi Tharoor) को बड़े अंतर से हरा दिया है। शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने खड़गे को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनना बड़े ही सम्‍मान की बात है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के चुनाव में हारने वाले शशि थरूर ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को धन्‍यवाद दिया है। उन्‍होंने कहा कि स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव कराने के लिए दोनों नेताओं की ओर से काफी प्रयास किए गए। शशि थरूर ने मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को अपने अंदाज में बधाई दी है। उन्‍होंने ट्वीट किया कि कांग्रेस का अध्‍यक्ष होना बहुत बड़ा सम्‍मान होने के साथ बड़ी जिम्‍मेदारी भी है। इस काम में वह सफल रहें। एक हजार से ज्‍यादा साथियों का समर्थन मिलना मेरे लिए बड़ी बात है।

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट

 

शशि थरूर (Shashi Tharoor)  के पोलिंग एजेंट ने कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के चुनाव के दौरान उत्‍तर प्रदेश में गड़बड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। इस पर अब कांग्रेस सांसद ने अपना पक्ष स्‍पष्‍ट किया है।  शशि थरूर (Shashi Tharoor)  ने ट्वीट किया कि केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (CEA) को लिखी चिट्ठी का मीडिया में लीक होना दुर्भाग्‍यपूर्ण है। यह पूरी तरह से आंतरिक चिट्ठी थी। मैं उम्‍मीद करता हूं कि सलमान सोज की ओर से दिए गए स्‍पष्‍टीकरण अनावश्‍यक विवाद खत्‍म हो जाएगा। इस चुनाव का उद्देश्‍य कांग्रेस को मजबूत करना था, उसे विभाजित करना नहीं।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, काशी में पर्चा भरने से पहले करेंगे रोड शो

24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है।

 

पढ़ें :- Breaking News-तिहाड़ जेल में दो कैदी गुटों के बीच हिंसक झड़प, एक की हत्या
Advertisement