Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Benefits of Triphala: त्रिफला का सेवन करने से होते हैं सेहत को ये चौंकाने वाले फायदे

Benefits of Triphala: त्रिफला का सेवन करने से होते हैं सेहत को ये चौंकाने वाले फायदे

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

image source google

Benefits of Triphala:  आयुर्वेद में कई तरह की औषधियों का जिक्र है। जिसमें से एक है त्रिफला। इसका इस्तेमाल कई औषधियों में किया जाता है जो कई बीमारियोों से बचाता है। त्रिफला (Triphala) को बनाने के लिए आंवला, हरीतिका यानी हर्र और बीभितिका यानी बहेड़ा को मिलाकर बनाई जाती है।

पढ़ें :- लगातार बनी रहती है खट्टी डकारें और सीने में जलन की समस्या तो न करें नजरअंदाज

आयुर्वेद में इस औषधी के कई फायदों के बारे में बताया गया है। त्रिफला (Triphala) का सेवन करने से पाचन बेहतर होता है। जिन लोगो को पाचन से संबंधित दिक्कतें रहती हैं उन्हें इसका सेवन करना चाहिए।

image source google

यह पाचन को तो बेहतर करता ही है साथ में भूख को कंट्रोल करता है और

में भी आराम पहुंचाता है। त्रिफला में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाये जाते हैं। साथ ही ये बॉडी को डिटॉक्स भी करता है। त्रिफला (Triphala) खाने से कब्ज की दिक्कत भी दूर होती है और पेट साफ होता है।

पढ़ें :- Health Care: Festival Season में खूब खाया तला भुना और मसालेदार खाना, पेट में जलन, और एसिडिटी से हैं परेशान, तो फॉलो करें टिप्स

इसके अलावा त्रिफला (Triphala) चूर्ण को अगर नियमित रुप से खाया जाए तो हार्मोंस की परेशानियां ठीक रहती है। साथ ही आयुर्वेद में वात, पित्त और कफ के लिए भी फायदेमंद बताया गया है।

त्रिफला (Triphala) का सेवन करने से इम्युनिटी बेहतर होती है। नियमित त्रिफला का सेवन करने से हार्ट से संबंधित दिक्कतें नहीं होती है। साथ में हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के साथ कोलेस्ट्रॉल को भी बढ़ने से रोकता है। लिवर की दिक्कतों में भी आराम देता है। त्रिफला बेहतरीन ब्लड प्यूरीफायर का भी काम करता है। साथ ही वजन को भी नियंत्रित करता है।

Advertisement