Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. corona virus: 24 घंटे में मिले 42 हजार से ज्यादा केस, 380 लोगों की संक्रमण से मौत

corona virus: 24 घंटे में मिले 42 हजार से ज्यादा केस, 380 लोगों की संक्रमण से मौत

By शिव मौर्या 
Updated Date

china corona virus

corona virus: देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) का खतरा फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में वृद्धि को लेकर चिंता जताई जा रही है। बीते 24 घंटे में फिर 42 हजार से ज्यादा नए केस (42 thousand new cases) सामाने आए हैं, जबकि 380 लोगों की संक्रमण ने जान ले ली।

पढ़ें :- कांग्रेस विधायक पीएन पाटिल का निधन, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने जताया शोक

वहीं, इस बीच 34,763 कोरोना संक्रमित (corona infection) मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हुई है। बता दें कि, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी है। हालांकि, फिर भी संक्रमण 42 हजार से ज्यादा केस हैं। वहीं, शुक्रवार और शनिवार को संक्रमण का आंकड़ा 45 हजार के पार पहुंच गया था।

कोरोना संक्रमण (corona infection) के सबसे ज्यादा केस केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में पाए जा रहे हैं। केरल में एक दिन में 30 हजार नए मामले सामने आ रहे थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश के अंदर 42, 909 केस आए हैं, जबकि 380 लोगों की जान गयी है।

वहीं, कोरोना संक्रमण (corona infection) के बढ़ते केस को देखते हुए वैक्सीनेशन को भी तेज कर दिया गया है। देश में अब तक 63.43 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।

पढ़ें :- नकली शिवसेना ने बाला साहब के हर सपने को चूर-चूर कर दिया है...महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी
Advertisement