लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि वाराणसी में कफ़ सिरप मामले में दिखाने के दांत नहीं, असली खाने वाले दांत दिखाइए और असली गुनाहगारों को बिना किसी दबाव के पकड़िए। उन्होंने लिखा कि देश की प्रधान-नगरी का ये हाल है तो बाक़ी का क्या होगा सब समझ सकते हैं?
पढ़ें :- जब अच्छी सरकारें आती हैं, तो वे अच्छी सोच के साथ लोगों को सुविधाओं से करती हैं संपन्न: सीएम योगी
उन्होंने लिखा कि वाराणसी में कफ़ सिरप में ये ऊपरी खुलासा हुआ कि जांच के दायरे में घिरी 70 फर्मों में से 50 फ़र्ज़ी हैं। लाइसेंस इश्यू करनेवालों की भूमिका दोषपूर्ण है। टैक्स विभाग संलिप्त है। अखिलेश यादव ने बताया कि ईवे बिल का महाघपला है। अनुभव पत्र निराधार है। झूठे दस्तावेज़ संलग्न किये गये हैं। नक़ली लेन-देन का अंबार है। हवाला का गुजराती कनेक्शन है। मनी लॉन्ड्रिग की कई परते हैं।
वाराणसी में कफ़ सिरप मामले में दिखाने के दाँत नहीं, असली खानेवाले दाँत दिखाइए और असली गुनाहगारों को बिना किसी दबाव के पकड़िए।
देश की प्रधान-नगरी का ये हाल है तो बाक़ी का क्या होगा सब समझ सकते हैं।
वाराणसी में कफ़ सिरप में ये ऊपरी खुलासा हुआ कि :
पढ़ें :- एआर रहमान, बोले- मुस्लिम होने की मिली सजा? बीते आठ वर्षों में सांप्रदायिक सोच की वजह से बॉलीवुड में मिला कम काम
– जाँच के दायरे में घिरी 70… pic.twitter.com/TLCnmdoIUJ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 28, 2025
उन्होंने लिखा कि वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, सोनभद्र, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, बिहार से लेकर विदेशों तक तार जुड़े हैं। अखिलेश ने कहा कि उप्र ही नहीं अब तो पूरे देश की जनता इस बात को लेकर चिंतित है कि ये तो वो दवा है जिसका राज़ खुल गया है, अभी तो न जाने ऐसी कितनी और तथाकथित दवाएं होंगी जो दरअसल ज़हरीली हैं या नशे के विकल्प के रूप में बेची जा रही होंगी, जिनके सेवन से देश के नागरिकों का जीवन ख़तरे में पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि ये है भाजपाई कालेधन की समाप्ति के महादावे और नोटबंदी का सच। भाजपा राज में भाजपाइयों का हिस्सा तय है, इसीलिए पूरा देश ही ‘महा-भ्रष्टाचारमय’ है।
मर्जी और पर्ची वाली सरकार पर अखिलेश यादव का बड़ा वार
पढ़ें :- काशी की विरासत और पौराणिक चीजों को किया जा रहा है ध्वस्त, ये कोई बाहर का व्यक्ति नहीं बल्कि भाजपा सरकार के लोग कर रहे: अजय राय
‘मर्ज़ी और पर्ची’ ही जिस पार्टी के संगठन और सरकार का आधार हो, वहाँ मौन रहने में ही अपना सम्मान है। जहाँ पूरी की पूरी कैबिनेट बदल दी जाती है, वहाँ कोई ग़लतफ़हमी में किसी तरह की बयानबाज़ी न करे और न ही किसी समाज को सार्वजनिक चेतावनी देकर धारावाहिक रूप से अपमानित करे।
समाज से…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 28, 2025
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ दूसरे पोस्ट पर में लिखा कि ‘मर्ज़ी और पर्ची’ ही जिस पार्टी के संगठन और सरकार का आधार हो। वहां मौन रहने में ही अपना सम्मान है। जहां पूरी की पूरी कैबिनेट बदल दी जाती है, वहां कोई ग़लतफ़हमी में किसी तरह की बयानबाज़ी न करें और न ही किसी समाज को सार्वजनिक चेतावनी देकर धारावाहिक रूप से अपमानित करें। उन्होंने कहा कि समाज से राजनीति है, राजनीति से समाज नहीं। वो याद रखें सम्मान करने से ही सम्मान मिलता है, पदनाम से नहीं। भाजपा जाए तो सम्मान आए।
सरकार केवल टैक्स वसूलने के लिए नहीं होती है उसकी पहली ज़िम्मेदारी देश और नागरिकों की सुरक्षा होती है : अखिलेश यादव
पढ़ें :- उद्धव ठाकरे ने शिंदे सेना को दी सीधी चुनौती, बोले-'शिवसेना ने मुंबई को दिए 23 मेयर, अब देखते हैं...'
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ तीसरे पोस्ट में लिखा कि बच्चों द्वारा खेल-खेल में कार्बाइड गन का इस्तेमाल करने से आंख की रोशनी जाने का समाचार बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि ऐसी सभी वस्तुओं को बिना जांचे-परखे बनाने और बेचने की अनुमति नहीं देनी चाहिए जिसमें किसी भी तरह के ख़तरनाक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है या जो मैकेनिकली इस तरह बनाई जाती हैं या जिनकी पैकिंग ऐसी होती है, जिनसे घायल होने की आशंका हो।
बच्चों द्वारा खेल-खेल में कार्बाइड गन का इस्तेमाल करने से आँख की रोशनी जाने का समाचार बेहद दुखद है।
ऐसी सभी वस्तुओं को बिना जाँचे-परखे बनाने और बेचने की अनुमति नहीं देनी चाहिए जिसमें किसी भी तरह के ख़तरनाक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है या जो मैकेनिकली इस तरह बनाई जाती हैं या… pic.twitter.com/H4tX1CpUby
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 28, 2025
उन्होंने कहा कि सरकार केवल टैक्स वसूलने के लिए नहीं होती है उसकी पहली ज़िम्मेदारी देश और नागरिकों की सुरक्षा होती है। कमीशनख़ोरी के चक्कर में आंख बंद करके किये जा रहे आयात और देश में बन रहे हानिकारक घातक उत्पादों पर सरकार की कड़ी नज़र होनी चाहिए। कमीशन खाकर काले-कारोबारियों को मनचाही खुली लूट की छूट देने का भाजपाई गोरखधंधा हर हाल में बंद होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कार्बाइड गन पीड़ितों को उच्चतम स्तर का इलाज उपलब्ध कराए और मुआवज़ा भी दे और सभी दोषी आयातकों या स्थानीय उत्पादकों और अनुमति देने वाले मंत्रालय, विभाग और अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त दंडात्मक कार्रवाई करे।
पढ़ें :- माघमेला में साधु-संतों के साथ हुआ दुर्व्यवहार अक्षम्य, अगर यूपी के गृह सचिव किसी के निर्देश पर मनमानी कर रहे हैं तो ये है बहुत गलत: अखिलेश यादव
‘सत्ताधारी किसी का सम्मान नहीं कर सकते, तो अपमान भी न करें’
राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ लिखा कि जिन्हें ‘अनुशासनहीन’ कहकर अपमानित की जानेवाली लिखित-मौखिक चेतावनी सरेआम दोहराई जा रही है, वो ही इन धमकी देनेवाले दंभी सत्ताधारियों को ‘शासनहीन’ कर देंगे।
जिन्हें ‘अनुशासनहीन’ कहकर अपमानित की जानेवाली लिखित-मौखिक चेतावनी सरेआम दोहराई जा रही है, वो ही इन धमकी देनेवाले दंभी सत्ताधारियों को ‘शासनहीन’ कर देंगे।
लगता है अंहकारी सत्ता सरयू के पावन जल में खड़े होकर ली गयी शपथ का परिणाम भूल गयी है।
सत्ताधारी किसीका सम्मान नहीं कर सकते,…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 28, 2025
लगता है अंहकारी सत्ता सरयू के पावन जल में खड़े होकर ली गयी शपथ का परिणाम भूल गयी है।
सत्ताधारी किसी का सम्मान नहीं कर सकते, तो अपमान भी न करें।