पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: आदर्श नगर पंचायत सोनौली में दूसरे कार्य काल में आय और व्यय को लेकर नगर के सभासद लामबंद हो गए हैं। सभी 14 वार्डो के सभासदों ने ईओ पत्रक सौंपकर योजनाओं की जानकारी मांगी है।
पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
सभासदों ने नगर पंचायत के दूसरे कार्यकाल के नगर पंचायत सोनौली के आय-व्यय की जानकारी मांगी। ईओ से पूछा कि कुल कितना धन नगर पंचायत सोनौली के पक्ष में निर्गत हुआ और कुल कितनी धनराशि किन-किन योजनाओं में खर्च की गई। जो पुराने कार्यकाल का धन नगर पंचायत सोनौली में मौजूद था इस सभी का लिखित रूप से जानकारी मांगी है। सभासदों का कहना है कि अगर जानकारी नहीं मिली तो वे धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस मौके पर राजमती देवी,भानमती देवी, रीना देवी, सागर धवल, कमरुद्दीन, मीना देवी, विनय यादव, राधेश्याम यादव, करम हुसैन, राजकुमार नायक, शबनम खातून, राबिया खातून, प्रदीप नायक, वकील अहमद, अमीर आलम, निजामुद्दीन मौजूद रहे।