Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. किंग विराट कोहली 42 साल की उम्र तक खेलेंगे क्रिकेट और लगाएंगे 110 शतक!

किंग विराट कोहली 42 साल की उम्र तक खेलेंगे क्रिकेट और लगाएंगे 110 शतक!

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। क्रिकेट किंग विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पुराने लय में नजर आ रहे हैं, करीब 3 साल से शतकों के सूखे से जूझने के बाद उन्होंने पिछले साल सितंबर में टी20 में पहला शतक ठोका, फिर वनडे में वापसी और अब बीते दिनों 2019 के बाद टेस्ट में पहला शतक ठोका। कोहली की वापसी के बाद उन्हें 100 से ज्यादा शतक जड़ने के लिए दिलचस्प सलाह भी मिली है। कोहली को सलाह मिली है कि अगर उन्हें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सबसे ज्यादा 100 इंटरनेशनल शतक (International Century) के रिकॉर्ड को तोड़ना है तो उन्हें टी20 क्रिकेट छोड़ना होगा।

पढ़ें :- India T20 World Cup Squad Announced : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

कोहली को ये सलाह पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर (Former Pakistani bowler Rawalpindi Express Shoaib Akhtar) ने दी है। बीते दिनों कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शतक जड़ा था। भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल में एंट्री की, रावलपिंडी एक्सप्रेस (Rawalpindi Express) शोएब ने सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कोहली का उत्साह बढ़ाया है।

टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर फोकस

पाकिस्तानी गेंदबाज का कहना है कि कोहली 110 शतक जड़ सकते हैं। उन्हें टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए। टी20 क्रिकेट उनकी बहुत एनर्जी निकाल देता है। पाकिस्तानी दिग्गज की मानें कोहली अभी 6 से 8 साल यानी 42 की उम्र तक खेल सकते हैं।स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वो 30 से 50 टेस्ट और खेल जाते हैं तो उन्हें उसमें 25 शतक और जड़ने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

कोहली पर अब नहीं है कप्तानी का बोझ 

पढ़ें :- IPL Matches Today : आज अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले; हर हाल में चाहिए होगी जीत

पूर्व भारतीय कप्तान के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में 75 शतक हो गए हैं। टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी20 में उन्होंने एक शतक ठोका। शोएब का कहना है कि कोहली पर अब कप्तानी का बोझ भी नहीं है। वो मानसिक रूप से भी फ्री है और काफी आक्रामक होकर रन ठोक रहे हैं।

Advertisement