CSK vs PBKS Pitch Report: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक और सीजन निराशाजनक रहा है। टीम मौजूदा सीजन में सबसे आखिरी पायदान पर खड़ी है और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है। दरअसल, चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीजन की खबर शुरुआत की थी, उनके बाहर होने के बाद कप्तानी एक बार फिर एमएस धोनी के हाथों में आयी, लेकिन टीम का प्रदर्शन कुछ नहीं बदला। वहीं, बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम करो या मरो का मुकाबला खेलने वाली है।
पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला बुधवार 30 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेपॉक स्टेडियम) में खेला जाएगा। मेजबान टीम के लिए हर हाल में इस मुकाबले को जीतना जरूरी है, क्योंकि 9 में से 7 मुकाबले हार चुकी चेन्नई की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव हो पाएगा। उसे प्लेऑफ के लिए अपने बाकी सभी पांच मुकाबले जीतने होंगे। दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स की नजर टॉप-4 में वापसी करने पर होगी। अगर पंजाब की टीम आज का मुकाबला जीत जाती है तो वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें से दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। हालांकि, चेपॉक स्टेडियम में हार और जीत काफी हद तक कप्तानों की पिच को लेकर जागरूकता पर निर्भर करेगी।
कैसा है पिच का मूड
पिच रिपोर्ट के अनुसार, यह काली मिट्टी की पिच होगी और यह चेपॉक स्टेडियम पर सबसे मध्य पिच है, जिसके दोनों ओर लगभग 75 और 72 मीटर की बाउंड्री हैं। खेल के दिन आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है, जिसका मतलब है कि ओस बनने की संभावना थोड़ी कम है। पिछले मैच में ओस ने सीएसके के गेंदबाजों को परेशान किया था और मंगलवार शाम को भी ओस ने ऐसा ही किया था, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम एक बार फिर लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश करेगी।
चेपॉक स्टेडियम की परिस्थितियां घरेलू टीम के लिए भी रहस्य बनी हुई हैं। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने कहा है कि 2010 में पिच को फिर से तैयार किए जाने के बाद से सीएसके उनसे पूरी तरह से निपट नहीं पाया है। धोनी ने शुक्रवार को कहा, “ग्राउंडस्टाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हमें कभी भी यकीन नहीं होता कि विकेट ऐसा ही है।”