Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. CSK vs SRH Pitch Report: आज चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा करो या मरो का मैच, जानिए पिच किसका देगी साथ

CSK vs SRH Pitch Report: आज चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा करो या मरो का मैच, जानिए पिच किसका देगी साथ

By Abhimanyu 
Updated Date

CSK vs SRH Pitch Report: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2025 एक और खराब सीजन के रूप में गुजर रहा है। टीम ने अपने आठ में से छह मैच गंवा दिये हैं और अब उसके लिए करो या मरो स्थिति है। सीएसके (CSK) की तरह ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का भी यही हाल है। वहीं,  शुक्रवार को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, जहां पर हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

दरअसल, आईपीएल में ऐतिहासिक रूप से पॉइंट्स टेबल में 16 अंक प्लेऑफ में पहुंचने की एक सुरक्षित स्थिति मानी जाती रही है, जबकि सीएसके (CSK) और एसआरएच (SRH) ने अपने छह-छह मैच गंवा दिये हैं। यानी शुक्रवार को चेपॉक स्टेडियम में हारने वाली टीम के लिए 16 अंक तक पहुंचना असंभव हो जाएगा। टीम अगर अपने बाकी सभी मैच जीतती भी है तो सिर्फ 14 अंक ही अर्जित कर पाएगी। जिससे साफ है कि सीएसके (CSK) और एसआरएच (SRH) आज के मैच में पूरा दमखम लगाने वाली हैं। बता दें कि यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

कैसा है चेपॉक स्टेडियम का मूड? 

एक और मैच, जो बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल रहा है। मैदान के असमान आयाम होने की संभावना है और मौसम गर्म और आर्द्र होने की संभावना है। इस साल चेपॉक में गिरे 50 विकेटों में से 27 विकेट स्पिनरों ने लिए हैं। लेकिन सीएसके इसका फ़ायदा उठाने की स्थिति में नहीं है क्योंकि उनकी खुद की बल्लेबाज़ी स्पिन के सामने संघर्ष करती रही है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ उनका सबसे हालिया घरेलू मैच भी शामिल है, जहां उन्होंने 12 ओवर में 55 रन देकर छह विकेट गंवा दिए थे।

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल
Advertisement