Curd sandwich recipe: सुबह की जल्दी में ब्रेकफास्ट तैयार करना हो या फिर बच्चों को टिफिन में पैक करना हो हर महिला को ऐसी रेसिपी की तलाश होती है जो बिना किसी झंझट के कम समय में बनकर तैयार हो जाय।
पढ़ें :- UP School Closed : यूपी के इस जिले में ठंड ने दो दिनों तक लगा ताला, बच्चों की मांग पर DM ने किया ऐलान
औऱ बच्चे बिना नाक मुंह बनाएं खा भी लें। आज हम आपके लिए ऐसी ही रेसिपी लेकर आये है। आज हम आपके लिए दही सैंडविच की रेसिपी लेकर आये है। जिसे आप फटाफट तैयार कर सकते है। चलिए जानते है इसकी रेसिपी।
दही सैंडविच बनाने के लिए सामग्री:
ब्रेड स्लाइस – 6
दही (छना हुआ) – 1 कप
पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'
कटा प्याज – 1
ककड़ी – 1
टमाटर – 1
हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी)
धनिया पत्ता – 2 टेबलस्पून
पढ़ें :- दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और प्रमुख आरोपी गिरफ्तार, NIA ने यासिर अहमद डार को शोपियां से पकड़ा, फिदायीन हमले की ले चुका था शपथ
नमक, चाट मसाला – स्वादानुसार
दही सैंडविच बनाने का तरीका
1. दही को अच्छे से छानकर एक बाउल में लें।
2. उसमें सारे कटे हुए सब्ज़ियाँ और मसाले मिलाएं।
3. ब्रेड स्लाइस पर यह मिश्रण फैलाएं और दूसरा स्लाइस रखकर सैंडविच बना लें।
4. चाहें तो टोस्ट कर सकते हैं या ऐसे ही परोस सकते हैं।
पढ़ें :- महाराष्ट्र सरकार के खेल मंत्री मणिकराव कोकाटे मंत्री पद से इस्तीफा,जानें पूरा मामला?
2. मलाई सैंडविच (मीठा)