Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Curd sandwich recipe: ब्रेकफास्ट और बच्चों को हो रही स्कूल मेंं देरी, तो ऐसे फटाफट तैयार करें दही सैंडविच की रेसिपी

Curd sandwich recipe: ब्रेकफास्ट और बच्चों को हो रही स्कूल मेंं देरी, तो ऐसे फटाफट तैयार करें दही सैंडविच की रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Curd sandwich recipe: सुबह की जल्दी में ब्रेकफास्ट तैयार करना हो या फिर बच्चों को टिफिन में पैक करना हो हर महिला को ऐसी रेसिपी की तलाश होती है जो बिना किसी झंझट के कम समय में बनकर तैयार हो जाय।

पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '

औऱ बच्चे बिना नाक मुंह बनाएं खा भी लें। आज हम आपके लिए ऐसी ही रेसिपी लेकर आये है। आज हम आपके लिए दही सैंडविच की रेसिपी लेकर आये है। जिसे आप फटाफट तैयार कर सकते है। चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

दही सैंडविच बनाने के लिए सामग्री:

ब्रेड स्लाइस – 6

दही (छना हुआ) – 1 कप

पढ़ें :- RedMagic 11 Air का डिज़ाइन और कलर वेरिएंट आधिकारिक तौर पर सामने आए, कई फीचर्स का भी खुलासा

कटा प्याज – 1

ककड़ी – 1

टमाटर – 1

हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी)

धनिया पत्ता – 2 टेबलस्पून

पढ़ें :- 2026 TATA Punch Facelift तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च; बुकिंग आज से शुरू

नमक, चाट मसाला – स्वादानुसार

दही सैंडविच बनाने का तरीका

1. दही को अच्छे से छानकर एक बाउल में लें।

2. उसमें सारे कटे हुए सब्ज़ियाँ और मसाले मिलाएं।

3. ब्रेड स्लाइस पर यह मिश्रण फैलाएं और दूसरा स्लाइस रखकर सैंडविच बना लें।

4. चाहें तो टोस्ट कर सकते हैं या ऐसे ही परोस सकते हैं।

पढ़ें :- ग्रीनलैंड बनेगा अमेरिका का 51वां राज्य? अमेरिकी संसद में नया विधेयक पेश

2. मलाई सैंडविच (मीठा)

Advertisement