Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Curd sandwich recipe: ब्रेकफास्ट और बच्चों को हो रही स्कूल मेंं देरी, तो ऐसे फटाफट तैयार करें दही सैंडविच की रेसिपी

Curd sandwich recipe: ब्रेकफास्ट और बच्चों को हो रही स्कूल मेंं देरी, तो ऐसे फटाफट तैयार करें दही सैंडविच की रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Curd sandwich recipe: सुबह की जल्दी में ब्रेकफास्ट तैयार करना हो या फिर बच्चों को टिफिन में पैक करना हो हर महिला को ऐसी रेसिपी की तलाश होती है जो बिना किसी झंझट के कम समय में बनकर तैयार हो जाय।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

औऱ बच्चे बिना नाक मुंह बनाएं खा भी लें। आज हम आपके लिए ऐसी ही रेसिपी लेकर आये है। आज हम आपके लिए दही सैंडविच की रेसिपी लेकर आये है। जिसे आप फटाफट तैयार कर सकते है। चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

दही सैंडविच बनाने के लिए सामग्री:

ब्रेड स्लाइस – 6

दही (छना हुआ) – 1 कप

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

कटा प्याज – 1

ककड़ी – 1

टमाटर – 1

हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी)

धनिया पत्ता – 2 टेबलस्पून

पढ़ें :- Audio Viral : जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर इंदरप्रीत पैरी को धमकी, बोला था-अब या तो मैं रहूंगा या आप...

नमक, चाट मसाला – स्वादानुसार

दही सैंडविच बनाने का तरीका

1. दही को अच्छे से छानकर एक बाउल में लें।

2. उसमें सारे कटे हुए सब्ज़ियाँ और मसाले मिलाएं।

3. ब्रेड स्लाइस पर यह मिश्रण फैलाएं और दूसरा स्लाइस रखकर सैंडविच बना लें।

4. चाहें तो टोस्ट कर सकते हैं या ऐसे ही परोस सकते हैं।

पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना

2. मलाई सैंडविच (मीठा)

Advertisement