उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार को घर में चाय बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस खौफनाक हादसे में महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में ले लिया है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
देवरिया के डुमरी गांव में एक घर में शनिवार की सुबह चाय बनाते समय सिलेंडर फट गया। इस दर्दनाक हादसे में महिला बुरी तरह झुल गई और तीन बच्चों की भी झुलसने से मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को कॉल की। जानकारी मिलते ही पुलिस और फायरब्रिगेड ने राहत और बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस को घर में चार लोगो के शव मिले।
हादसे की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी अखंड प्रताप सिंह और एसपी संकल्प शर्मा, भलुअनी थानाध्यक्ष,सीओ समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसार मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।